No Bread Sandwich Recipe | Sandwich Without Bread | How To Make A Sandwich Without Bread | 5 Minutes Quick Sandwich Recipe | Sandwich Without Bread | Easy Breakfast Recipe | बिना ब्रेड का सैंडविच
5 minutes lunch box recipe. vegetable sandwich. 10 minutes dinner recipe. 15 minutes lunch recipe. suji ka nashta. suji ki recipe. snacks for kitty party. snacks idea for b’day party. healthy breakfast recipe. bina oil ka nashta. vegetable sandwich recipe. cream cheese sandwich.

#vegetablesandwichrecipe
#sandwichwithoutbread
#sujikanashta
#sujikanayanashta
#healthybreakfast

👉 Ingredients:-👇
1 cup-sSamolina(सूजी)
* 1/4 cup-Curd(दही)
* 1/4cup-Onion( प्याज़)
* 1/4 cup-Carrot(gaajar)
* 1/4 cup-Capcicum(शिमला मिर्च)
* 1/4 cup-Tomato(टमाटर)
* 1/4 cup-Coriander(धनिया पत्ती)
* 1/4 tsp-Chat Masala(चाट मसाला)
* 1/4 tsp-Salt(नमक)
* 1/4 tsp-Red Chilli Powder(लाल मिर्ची)
* 1/4 tsp-Origano
* Ghee for greesing

Do try this and let me know how you like it in the comments section

If you haven’t subscribed to my channel, click here 👇to receive a notification whenever I upload a new video: https://youtube.com/@Charu_Agarwal?si=EjO4ChUoJGwwWqSh

Subscribe to my channel for such a more amazing recipies.

हैलो फ्रेंड्स
आज मैंने बनाये हैं बिना ब्रेड के सैंडविच जो बहुत ही जल्दी बन जाते हैं और साथ ही बहुत हेल्थि भी है। तो फ्रेंड्स वीडियो देखने के बाद इसे लाइक और शेअर करना मत भूलियेगा, और चैनल को भी subscribe जरूर कीजियेगा. ऐसी ही नई नई रेसिपी मैं आपके लिए लाती रहूँगी, आप सभी मुझे सपोर्ट करते रहिये. Thank You

Support my Whatsapp channel:-
https://whatsapp.com/channel/0029VaA09jl0wajliF77aJ1G

Follow me on Instagram:-
https://instagram.com/akki_shubhi_29?igshid=OGQ5ZDc2ODk2ZA==

Follow my Facebook Page:-
https://www.facebook.com/profile.php?id=100071982426117&mibextid=ZbWKwL

AKKI SHUBHI

कभी अगर अचानक से मेहमान आ जाएं या बच्चे बोल रहे हैं कि हमें सैंडविच खाना है लेकिन आपके पास ब्रेड नहीं है तो सभी टेंशन छोड़ के फटाफट से इस रेसिपी को बना डालिए जो बिना ब्रेड के भी सैंडविच में बनाना बताएंगे तो फ्रेंड्स वीडियो शुरू

करने से पहले एक बार इसे लाइक एंड शेयर कर दीजिए और चैनल पर नए हैं तो उसे सब्सक्राइब कर दीजिए साथ में बेल आइकन को भी प्रेस कर दीजिए जिससे आने वाली हर वीडियो की नोटिफिकेशन आपको मिल सके तो आइए स्टार्ट करते हैं बिना ब्रेड का सैंडविच

हेलो फ्रेंड्स वेलकम बैक टू माय चैनल तो आज देखिए सैंडविच बनाने के लिए मैंने सबसे पहले यहां पर ली थी एक कप सूजी और 1/4 कप मैंने उसमें डाला था फ्रेश दही यहां पर खट्टा दही यूज नहीं करना है यह मैंने फ्रेश दही लिया था बिल्कुल और अब इसे

थोड़ा सा मिक्स कर लूंगी तो अब इसके बाद मैं इसमें डालूंगी पानी और पानी डालते हुए इसका एक बैटर तैयार कर लेंगे तो यह हमें बहुत ज्यादा पतला नहीं रखना था देखिए इस तरीके की कंसिस्टेंसी में रखना था अब मैंने डाली थी कुछ सब्जियां तो 1/4 कप

मैंने इसमें डाला था बारीक कटा प्याज 1/4 कप गाजर 1/4 कप मैंने इसमें डाली थी शिमला मिर्च और 1/4 कप मैंने इसमें डाले थे टमाटर 1/4 कप ही मैंने इसमें डाला था हरा धनिया तो ये सभी सब्जियों को मैंने बारीक कट करके रख लिया था और अब इन्हें मैं यहां

पर अच्छे से मिक्स कर दूंगी तो ये बहुत ज्यादा हेल्दी होने वाले हैं सैंडविच और वो भी बिना ब्रेड के बन रहे हैं बिना मैदा के हैं बिना आटे के हैं तो और बनते भी बहुत ही ज्यादा जल्दी हैं तो अब मैंने इसमें ऐड कर दिए थे कुछ मसाले तो 1/4

टीस्पून मैंने इसमें डाला था चाट मसाला नमक टेस्ट के अकॉर्डिंग डालिए का 1/4 टीस्पून मैंने इसमें डाली थी लाल मिर्ची 1/4 टीस्पून मैंने इसमें डाल दिया था ओरिगैनो जो बच्चों को बहुत ज्यादा पसंद होता है यहां पर मैंने हरी मिर्ची को

स्किप किया है आप चाहे तो ऐड कर सकते हैं और अब थोड़ा सा पानी डाल के मैंने इसे फिर से अच्छे से मिक्स कर लिया था यहां पर बहुत ज्यादा मसाले भी हमें यूज नहीं करने थे बस थोड़े से मसाले डालने थे और अब इसके बाद मैंने इसमें डाल दिए थे

1/4 कप पनीर क्यूब्स मैंने यहां पर पनीर लिया था उसे बारीक पीस में कट कर लिया था और अब इनको भी हम धीरे से इसी में मिक्स कर लेंगे और अच्छे से मिक्स करने के बाद

मैंने 15 मिनट के लिए इसे रख दिया था जिससे कि सूजी थोड़ी सी फूल जाए और यह सेट हो जाए तो यहां पर देखिए 15 मिनट हो चुके हैं अब हम बैटर को देख लेते हैं तो यह थोड़ा सा थिक हो गया है तो अब हम इसमें थोड़ा सा

पानी और डालेंगे और इसकी कंसिस्टेंसी को मेंटेन करेंगे तो यहां देखिए मैंने इसमें जरा सा पानी डाला था और बस यह तैयार है अब हम चलते हैं गैस की तरफ तो यहां मैंने सैंडविच मेकर ले लिया था फ्लेम को मैंने कर लिया है ऑन और

अब इसे मैं घी से अच्छे से ग्रीस कर लूंगी जिससे कि जो बैटर है हमारा वह चिपके नहीं तो अब यहां पर देखिए यह मैंने छोटी वाली स्पून ली है जो नॉर्मली खाने की होती है तो वन स्पून मैंने इसके हर साइड में बैटर डाल दिया है अब इसके बाद मैंने लिए

थे चीज का जो स्लाइस आता है उसे मैंने स्क्वायर पीस में कट कर लिया था आप छोटे-छोटे पीस में कट कर लीजिए और एक-एक पीस मैंने हर साइड रख दिया था फिर से मैं इसके ऊपर अब थोड़ा-थोड़ा सा बैटर यहां पर डाल

दूंगी क्योंकि चीज ये मेल्ट हो जाएगा और बाद में यह बहुत अच्छा सा टेस्ट देता है और देखिए कितनी जल्दी से सैंडविच बनकर तैयार हो रहे हैं और कितने ज्यादा हेल्दी है हमने इसमें वेजस भी डाली हैं पनीर भी डाला है और चीज है तो बच्चों को पसंद आने

वाला है तो बस अब मैंने इसे कर दिया था बंद और पांच से 7 मिनट के लिए मैं इसे मीडियम फ्लेम पर दोनों साइड से पलट के अच्छे से सेक लूंगी तो यहां 7 मिनट हो गए

थे मैं इसे खोल कर दिखा रही हूं वाओ कितना टेस्टी और कितना अच्छा सा सैंडविच लग रहा है ये तो बस अब मैं इसको यहां पर निकाल लेती हूं बच्चे भी आपके आज बहुत ही ज्यादा खुश होने वाले हैं इसे खाकर ये देखिए कितना जल्दी से कितना झटपट

से हमारा इस हेल्दी वाला बिना ब्रेड का सैंडविच तैयार हो गया इसमें हमने कोई भी हार्मफुल चीज यूज नहीं की है जो बच्चों को नुकसान करें सभी हमने हेल्दी चीजें यूज किए है आप चाहे तो इसमें और भी कोई वेजस जो आपको पसंद हो वह ऐड कर

सकते हैं मैंने बहुत कम वेजस में इसे बनाया है और अब देखिए मैं इसे कट करके भी दिखा रही हूं कि अंदर से भी यह कितना अच्छे से सेका है बहुत ही ज्यादा सॉफ्ट अंदर से सॉफ्ट है और ऊपर से एकदम क्रिस्पी वाला

सैंडविच और जब बच्चों के लंच में रखेंगे ना तो आपको बच्चों का टिफिन खाली ही मिलेगा बच्चे इसे पूरा फिनिश करके ही आएंगे आपके घर में किटी पार्टी है या बच्चों की बर्थडे है या गेस्ट आ रहे हैं तो आप इसे बहुत अच्छे स्नैक के रूप में

बना सकते हैं इसमें आपका टाइम भी बहुत कम लगेगा तो फ्रेंड्स आज की रेसिपी कैसी लगी यह आप मुझे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा मैं कोशिश करूंगी इसी तरीके की और भी अच्छी-अच्छी नई-नई और हेल्दी रेसिपी आपके साथ शेयर करने की तो एंजॉय कीजिए बिना

ब्रेड वाला सैंडविच तब तक मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में एक नई और मजेदार और हेल्दी सी रेसिपी के साथ तब तक के लिए गुड बाय फ्रेंड्स