#sandwich #healthysandwich #cheesysandwich #streetstylesandwich #cooking #mouthwatering #kitchen #food #delicious #trendingvideo #easyrecipe #foodie #foodlover #fondoffood

mushroom sandwich,veg corn sandwich,Veg Mayo Sandwich, street style veg sandwich recipe, sandwich recipe, veg sandwich, how to make perfect street style sandwich, sandwich recipe in hindi, best sandwich recipe, grilled sandwich recipe, veg mayonnaise sandwich, veg mayo sandwich

This is unique recipe of sandwich 😋. Very tasty and healthy also . just try once and you and your family loving it.
share with others .
Subscribe my channel if you like my way of cooking.

हेलो फ्रेंड्स आज मैंने बनाए हैं यह सैंडविच हेल्दी टेस्टी और क्रिस्पी तो मैं इसकी रेसिपी आपके साथ शेयर करूंगी मैंने लिए है एक पैकेट मशरूम जिसे बहुत अच्छे से वश किया है अब इन्हें बारीक बारीक चॉप कर लीजिए मशरूम्स बहुत ही हेल्दी होते हैं तो यह सैंडविच भी बहुत ही हेल्दी बनने वाला

है इसके साथ मैंने लिया है पालक एक कप पालक मैंने काट के लिया है मेरे पास थोड़ी कम थी तो आप इसमें क्वांटिटी थोड़ी बढ़ाकर डालें अब एक कढ़ाई में लीजिए एक चम्मच बटर आप घी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं इसमें मशरूम डाल के हमें इन्हें पकाना है

मशरूम्स में बहुत पानी होता है तो पहले यह पानी रिलीज करेगा उसके बाद हम इसे ड्राई करेंगे और फिर डालेंगे इसमें पालक पालक को यहां हम थोड़ी देर भून लेंगे और इसका जब पानी बिल्कुल ड्राई हो जाएगा तो हम इस मटेरियल को थोड़ा सा साइड में करके बीच

में एक जगह बनाएंगे यहां हम आधा चम्मच बटर और लेंगे और उसमें एक चम्मच गार्लिक को हमें अच्छे से रोस्ट करना है इसे लाल नहीं करना इसकी खुशबू आने तक बस हमें इसे रोस्ट करना है गार्लिक को बाद में ही डालें अगर आप मशरूम से पहले गार्लिक डालेंगे तो पानी

सूखने के साथ-साथ इसकी फ्रेगरेंस भी चली जाएगी अब इसमें डालें एक कप उबले हुए स्वीट कॉर्न इसे बस हल्का सा सोते करें और फ्लेम को ऑफ कर दें अब इसे एक अलग बर्तन में निकाल के उसे थोड़ा ठंडा होने दें थोड़ा क्रंच और बाइट देने के लिए हम इसमें

डालेंगे चॉप किया हुआ प्याज एक कप पत्ता गोभी और हरा प्याज आप इसमें अपनी पसंद की और सब्जियां भी डाल सकते हैं अब इसमें जाएगा आधा चम्मच नमक आधा चम्मच काली मिर्च और दो चम्मच ओरिगैनो आप इसमें मिक्स हर्ब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें डालिए

एक चम्मच मेयोनेज़ और आधा चम्मच चाट मसाला टंगी फ्लेवर के लिए अब इसे बढ़िया से मिक्स कर लीजिए अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई है तो आप इसे लाइक कर दीजिए अगर आप चीज लवर हैं तो इसमें डालिए दो चम्मच मोजरेला चीज और अगर आप पसंद नहीं करते तो स्किप भी

कर सकते हैं अब इस मिक्सचर को आप अपनी मनपसंद ब्रेड के ऊपर स्प्रेड कीजिए रेसिपी बहुत ही बढ़िया है एक बार ट्राई जरूर कीजिएगा बच्चे भी बहुत ही शौक से खाते हैं यह सैंडविच स्कूल लंच बॉक्स के लिए भी यह बेस्ट रेसिपी है अगर आप मेरी रेसिपी पहली बार देख रहे

हैं और इस चैनल पर पहली बार आए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिए साथ ही बेल आइकन भी दबा दीजिए ताकि आपको आने वाली वीडियोस की नोटिफिकेशन मिलती रहे मिक्सचर स्प्रेड करके आप इसमें थोड़ा और मोजरेला चीज डालिए बच्चे बहुत शौक से खाएंगे अब हमें इसमें बटर लगाकर दोनों तरफ से अच्छे

से सेकना है क्रिस्पी होने तक इन्हें सैंडविच मेकर में भी बना सकते हैं उम्मीद है आपको रेसिपी पसंद आई होगी तो अगर आपको पसंद आई हो तो प्लीज लाइक जरूर कर दीजिएगा जब यह अच्छे से क्रिस्पी हो जाए तो आप इन्हें सर्व कीजिए अपनी मनपसंद चटनी के

साथ में और एंजॉय कीजिए मैं मिलती हूं आपको नेक्स्ट वीडियो में एक और हेल्दी रेसिपी के साथ