Although you might not like Pumpkin but still I insist on making this yummy and easy soup once. I bet you won’t stop on it.
If you like my videos don’t forget to
LIKE SHARE SUBSCRIBE COMMENT
THANKS FOR WATCHING
ENJOY ❤️

INGREDIENTS-
1 tbsp olive oil
7-8 garlic cloves
1 onion roughly chopped
300 grms yellow Pumpkin
3 cups of water
Salt to taste
Black pepper powder according to taste
1/4 tsp oregano
1/4 tsp chilly flakes
1/2 lime juice
Garnish- coriander leaves &fresh cream (optional)

#easyrecipe
#quickrecipe
#pumpkinsoup
#healthyfood
#dinnerrecipe
#weightlossrecipe
#yummyrecipe
#vegan
#pumpkin
#rinkuskitchen

हेलो दोस्तों रिंकू किचन में आप सबका स्वागत है हेल्दी सूप सीरीज में आज हम बनाएंगे पंपकिन का सूप कई लोगों को पंपकिन पसंद ही नहीं आता है बट आज हम जो यह सूप बनाने वाले हैं ना यह बहुत ही बहुत ही टेस्टी बनने वाला है आप इसे जरूर से एक

बार ट्राई करना बहुत ही यम्मी बनता है आप इसके दीवाने हो जाओगे तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं पंपकिन का सूप बनाना सबसे पहले एक पैन में डालेंगे ऑलिव ऑयल इसमें डालेंगे थोड़े से लसुन इन्ह सौते कर लेंगे और फिर इसमें जाएगा एक प्याज रफल

चॉप किया हुआ इसे भी हम हल्का सा पिंकिश होने तक इसे सौते कर लेंगे अब बारी आती है पंपकिन की यह मैंने लिया है चॉप करके अच्छे से वश करके इसे चॉप कर दिया है और इसे भी हल्का सा हम सौते कर देंगे पंपकिन को हम कई जगह पर कद्दू बोलते हैं भोपला

बोलते हैं आपके यहां पर इसे क्या नाम से बुलाते हैं आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताना तो अब इसे हमने हल्का सा एक मिनट तक सौते कर लिया है अब इसमें डालेंगे हम तीन कप पानी और इसे अच्छे से एक बार फिर से स्टर कर लेंगे अब इसमें डालेंगे नमक स्वाद के

अनुसार थोड़ा सा ब्लैक पेपर पाउडर स्वाद के अनुसार इसे अच्छे से एक बार स्टर कर लेंगे और अब इसे हमें ढक देना है इसे ढक के करीब ठ से 10 मिनट तक इसे पकने दीजिए बॉईल होने दीजिए या तो जब तक हमारा पंपकिन पक नहीं जाता है तब तक इसे बॉईल होने देना

है तो यह देखिए हमारा 10 मिनट हो गया है और यह अच्छे से बॉईल हो गया है अब क्या करेंगे हमें चेक करना है तो सबसे पहले एक लेंगे पंपकिन का पीस और इसे ऐसे चम्मच से ना ऐसे स्क्वैश करके देखेंगे यह देखिए पूरा अच्छे से पिचक जाता है यानी एकदम

परफेक्ट हमारा पंपकिन कुक हो गया है तो बस इसी स्टेज पर हम गैस को बंद कर देंगे और इसे ठंडा होने के लिए रख देंगे और ठंडा होने के बाद इसे हम हैंड ब्लेंडर से अच्छे से ब्लेंड कर लेंगे ये देखिए मैंने ब्लेंडर लिया है और इसी से सेम बर्तन में

मैंने इसे ब्लेंड कर लिया है बहुत अच्छे से एक भी लम्स नहीं बचे इसमें उस तरह से अच्छे से हम इसे ब्लेंड कर लेंगे और यह देखिए एकदम बढ़िया सा टेक्सचर रेडी हो गया है हमारे पंपकिन सूप का और अब गैस को ऑन कर देंगे यह देखिए अब तक मैंने गैस ऑन

नहीं किया था गैस ऑन कर देंगे और इसमें डालेंगे नमक ब्लैक पेपर पाउडर अपने स्वाद के अनुसार और ओरिगैनो थोड़ा सा चिली फ्लेक्स और नींबू का रस इन सारी चीजों को मिक्स करके अच्छे से चला लेंगे एक बार स्टर कर लेंगे बहुत अच्छे से सारी चीजों

को मिक्स करना है और अब इस सूप को हमें रख देना है एक बॉईल आने के लिए तो देखिए यहां पर इस सूप में बॉईल भी आ गया है और बहुत ही बढ़िया टेक्सचर और बहुत ही बढ़िया सा कलर आया है गोल्डन येलो हमारे सूप का यह

देखिए आपको दिखाती हूं मैं आप देख सकते हैं एकदम यम्मी सूप बना है हमारा देखते ही मुंह में पानी आ जाता है और बस इसी स्टेज पर गैस को बंद कर देंगे और गरमागरम सूप एक बाउल में सर्व कर देंगे आप चाहे तो इसे गार्निश कर दीजिए थोड़ी सी धनिया पत्ती और

फ्रेश क्रीम के साथ और बस हमारा लाजवाब बढ़िया सा शानदार पंपकिन सूप रेडी है आज का मेरा यह वीडियो आपको पसंद आया हो तो लाइक शेयर सब्सक्राइब जरूर कर देना मिलते रहेंगे ऐसे ही कुछ यम्मी यम्मी रेसिपीज के साथ थैंक यू बा बाय