Breakfast

breakfast recipes|healthy breakfast ideas|recipe|easy breakfast recipes



बिना गुथे बेले आटा से बनायें मीठी पूरी मलाई के साथ
#breakfast recipes
#raksha ki rasoi
#morning breakfast recipes
#healthy breakfast recipes
#easy breakfast recipes
#breakfast recipes by raksha ki rasoi
#breakfast ideas
#easy breakfast ideas
#healthy breakfast ideas
#quick breakfast ideas
#recipes for breakfast
#easy recipes for breakfast
#easy healthy breakfast ideas
#quick healthy breakfast ideas
#weight loss breakfast ideas
#https://youtu.be/YGJpCEjtACs

तो फ्रेंड यह मीठी पूरी है आटे से बनी हुई बिना गुथे बिना बेले आराम से यह रेसिपी बनके तैयार हो जाती है यह काफी हेल्दी है बच्चों के लिए तो बहुत और बड़ों के लिए यह टेस्टी इतनी है और यह ऊपर से जो क्रीम की लेयर है ऊपर से शहद ड्राई फ्रूट बहुत

अच्छा कॉमिनेशन है तो आप एक बार जरूर ट्राई करें अगर हमारी आप इस तरह से आप भी बनाना चाहते हो तो हमारी वीडियो देख लें चलिए फटाफट वीडियो देख राधे राधे फ्रेंड विपिन सालनी ब्लॉग में आप लोगों का स्वागत है तो फ्रेंड आज हम बनाएंगे बिना गूथे

बिना बेले और मीठी पूरी जो काफी टेस्टी है हेल्दी है और यह रेसिपी हम आटे में बनाएंगे जो काफी टेस्टी हेल्दी है बच्चे बहुत चाव से खाते हैं ऊपर से इसके ऊपर मलाई का एक लेयर होगा जो जो टेस्ट को दुगना कर देता है तो चलिए फ्रेंड फटाफट

बना शुरू करते हैं तो इसमें ज्यादा सामग्री नहीं लगेगा हमने कुछ इस तरह से सामग्री रखा है तो हमने एक गिलास दूध एक कटोरे गेहूं का आटा एक बनाना कुछ ड्राई फ्रूट है और यह मीठा बहुत लोग इसे गुड़ भी कहते हैं वो है हमारे पास

गो था इसे हम चाकू से इस तरह से बारीक काट लिए हैं तो अब बनाना शुरू करना है तो चलिए बनाना शुरू करते हैं फटाफट तो फ्रेंड एक जार ले लेना है उसमें हम यह बनाना छिलके डाल लेंगे आप अपने क्वांटिटी के अनुसार बनाना बढ़ा घटा सकते हैं

तो इस तरह से हमने डाल दिया अब यह मीठा डाल देंगे और आधा कप दूध डालेंगे और आधा रख लेंगे और इसे हम मिक्सर में चला लेते हैं तो यह देखिए फ्रेंड यह पीस गई है बिल्कुल घुल गई है सारी सामग्री अब हमें क्या करना है एक बल लेना है

अब इसे हम छान लेंगे इसे छाने जरूर छानने से क्या होता है ना फ्रेंड जो जो इसमें जो नहीं पीसा होगा ना वो छने में रह जाएगा आप दोबारा चला ले थोड़ा सा दूध डाल के नहीं तो आप जब पूड़ी बनाएंगे ना तो वह खुलेगा नहीं अच्छा

बनेगा नहीं तो इसलिए इसे चालना बहुत जरूरी है तो इस तरह से आप निकाल ले यह देखिए थोड़ा बनाना रह गया था इसे साइड कर ले आप इसे दोबारा चला सकते हैं बिल्कुल थोड़ा ही बचा था इसलिए हम इसे साइड कर लेते हैं अब हम इसमें आटा थोड़ा थोड़ा डाल के मेल्ट करते

चले जाएंगे इस तरह से आराम से मिला लेंगे आप एक बार मिला के चलाएंगे ना तो इसमें गठान बन जाएगी इसलिए थोड़ा थोड़ा ही डाल के अच्छे से मिला लेंगे ताकि इसमें ये जो गठान पड़ती है ना वो ना पड़े आप अपने क्वांटिटी के अनुसार ज्यादा कम जो

दूध बचा था वो इसमें हम डाल लेंगे आप अपने क्वांटिटी के अनुसार ही कीजिएगा मीठा आप ज्यादा खाते हो कम खाते हो उस अनुसार से आप डाल ले इस तरह से अच्छे से मिला लेंगे तो ये सारे दूध डल गए इसमें आटा भी डल गई है अब इसे अच्छे से फेट लेते

हैं तो एक चुटकी हम इलायची पाउडर दे दिए और जो ड्राई फ्रूट है फ्रेंड इसमें नहीं बनाए डालेंगे क्योंकि डालने के बाद क्या होगा ना कि पूरी फूल नहीं पाएगी वह अच्छी से क्योंकि ड्राई फ्रूट रहेगी तो व कैसे ना पतली रखनी है इस तरह का बिल्कुल यह परफेक्ट बना है

यह देख सकते हैं तो अब इसे बनाना शुरू करते हैं फ्रेंड एक पेन चढ़ा दे गर्म होने के लिए और अगर आप इसमें फ्लेवर के लिए ना इसमें सौप मिला दे तो टेस्ट बहुत अच्छा लगता है अगर आप नहीं देना चाहते तो कोई नहीं

तो ऐसे भी इलाची के साथ अच्छा लग लगता है सोप देने से थोड़ा टेस्ट अच्छा आता है पर हमारे बच्चे को पसंद नहीं है इसलिए हम नहीं डाल रहे हैं और फ्रेंड ये आप अभी नवरात्र आ रही है या फिर अभी 8 तारीख को शिवरात्रि है जो नमक नहीं खाके बर्थ रखते

हैं उसमें यह मीठी पूरी बहुत बनती है आप बना के खाके देखिए बहुत टेस्टी लगती है तो फ्रेंड इसे घी में बनाए ना तो टेस्ट दुगनी हो जाती है अगर आपके पास घी है तो जरूर घी में बनाए और घी नहीं है तो

आप कोई भी तेल ले ले जो आप खाते हो हम घी का ट्राई कर रहे हैं घी डाल रहे हैं तो इसमें घी डाल देंगे अच्छे से मेल्ट होने के लिए तो ये देखिए फ्रेंड डालते डालते ी मेल्ट हो गया है अभी थोड़ा और गर्म होगा

तेल इसे अच्छा से गर्म होने दे तभी दे नहीं तो यह फलेगमोनस बहुत डाल सकते हैं छोटी-छोटी पूरियां तीन चार आराम से आ जाएगी इसमें पर छोटी-छोटी आएगी इसलिए हम तीन ही डालते हैं और इस पे हल्का-हल्का इस तरह से घी या तेल जिसमें आप बना रहे हैं उसके ऊपर इस

तरह से देंगे ताकि वो पड़िया अच्छे से ऊपर उठ जाए ये देखिए ये उठने लगी है तो यह देखिए फ्रेंड इस तरह से देने से यह देखिए पूरी फूल गई है आप लोग को दिख रहा होगा यह देखिए ये फूल गई है बिल्कुल यह देखिए इस लेते हैं य कितनी अच्छी फुली

है यह देख सकते हैं इसे भी इसी तरह से पलट लेंगे आराम आराम से पलट लेते हैं यह देखि कितनी अच्छी फुली है ना सब यह देखिए आपको पास से दिखाते हैं यह फली हुई है यह भी फूल गई है य काफी सॉफ्ट

होती है वो तेल में जब तक रहती है ना तो यह फली देखेगी जैसे ही आप तेल के बाहर निकालेंगे ना तो यह पचक लगती है तो आप देख सकते हैं यह हम आपको दिखा रहे हैं कितनी अच्छी से ये फुली फुली पूड़ी है ये क्या

देखने से लग रहा है कि ये बिना बेले बिना गुथे आटे से यह मीठी पूरी बनके तैयार है यह देखिए ये देखिए कितनी अच्छी ली है बकुल बिल्कुल सॉफ्ट है ये भी बिल्कुल सॉफ्ट है तो इसी तरह हम सारे बना लेते हैं तो फ्रेंड हम थोड़ा पास से आप लोगों

को दिखा देते हैं कितनी फुली हुई पूड़ी है यह देखिए अब इसे निकाल लेंगे यह लाल हो चुका है तो फ्रेंड्स सारी पुड़िया बनके तैयार हो गई है यह भी अच्छी तरह से फूल गई है यह देखिए दवा दबा के तो इसे भी हम निकाल लेंगे तो ये देखिए फ्रेंड सारी पुड़िया बनके

तैयार है तो अब मलाई की तैयारी कर लेते हैं इसे ऑफ कर लेते हैं तो यह देखिए फ्रेंड आपको पूरी के ऊपर परप निकाल के दिखाते हैं यह देखिए यह फूली हुई है तो इसी तरह सारी बन चुकी है अब हमें इसकी मलाई की तैयारी करनी है तो यह

देखिए फ्रेंड घर की ताजी मलाई है जो हमने ले लिया इसमें हम एक चुटकी इलायची पाउडर दे देंगे और चार स्पून चीनी आप अपने क्वांटिटी के अनुसार आप दे दे आप जितना बना रहे हैं उस अनुसार से अब इसे हम हैंड मेकर से ना इसे

मिला लेंगे अच्छे से मलाई को आप चाहे तो हैंड से भी कर सकते हैं लेकिन हम हैंड मेकर से इसे बना लेते हैं तो ये देखिए फ्रेंड हमने विप क्रीम से क्रीम बना के तैयार किए है घर की क्रीम से बिल्कुल हल्की पप क्रीम की तरह हल्की बनाए

हैं यह बहुत टेस्टी बहुत टेस्ट बढ़ा देता है तो इसे हम एक कटोरे में निकाल लेते हैं यह देखिए आप एक बार खाएंगे ना इस तरह से बना के तो आप इसके फ्रेंड हो जाएंगे ये देखिए अच्छी घर की क्रीम बनके तैयार हो गई तो इस तरह से निकाल लेते हैं

पहले तो फ्रेंड हमने सारी क्रीम निकाल दिए आप देख सकते हैं घर के थोड़े से क्रीम में कितनी सारी क्रीम बनके तैयार हो गई है यह देखि अब इसे साइड कर लेते हैं अब हमें क्या करना है आप को खाने के लिए इस तरह से लगा गा ले पड़ियो को सजा

ले बड़ी पड़िया नीचे इस तरह से हम आप जिस तरह से खाए फ्रेंड हम इस तरह से ले लिए आप कोई भी प्लेट में लगा ले फिर उसके ऊपर इस तरह से ये घर की क्रीम डाल के खूब अच्छे से या तो आप पूरी डुबो डुबो के भी इसके

साथ खा सकते हैं इतनी टेस्टी लगती है ना यह देखने में ही इतनी टेस्टी लग रही है तो आप सोच सकते हैं यह खाने में कितनी टेस्टी लगती होगी तो आप जब भी खाए ना तो एक पूड़ी को इसमें इस तरह से लेके खाए मजा आ जाएगा

हम आपको इस तरह से दिखाने के लिए हम इस तरह से कर रहे हैं और इसके ऊपर थोड़ा शहद भी डाल दे इससे फ्लेवर और अच्छा आ जाता है इस तरह से शहद डाल दें अब इसके ऊपर ड्राई फ्रूट आपको ड्राई फ्रूट पसंद है तो डाल

सकते हैं नहीं पसंद है तो आप ऐसे ही खाए बहुत अच्छा लगेगा तो यह देखिए फ्रेंड्स कितनी अच्छी बिना गूथे बिना बेले मीठी पूरी बनके तैयार है आप शिवरात्रि में जब बर्थ रखे तो जरूर इस तरह से बना के खाए तो फ्रेंड हमारी रेसिपी आज की कैसी

लगी आप लोगों को अच्छी लगी हो तो लाइक कर दें शेयर कर दे और ऐसी यम्मी यम्मी रेसिपी के लिए हमें सब्सक्राइब कर ले तो चलिए एंजॉय करते हैं बाय बाय फ्रेंड