#cooking #salad recipe #kala chana salad recipe
नमस्ते फ्रेंड्स खाने के आंगन में आपका स्वागत है आज बनाएंगे काले चनी की सलाद या चाट भी बोल सकते हैं तो सबसे पहले काले चने को चार से पाच घंटे पानी में सोक करके रखना है उसके बाद उसको नमक डालकर बॉईल कर लेना है तो मैंने दो कटोरी काले चने लिए
हैं ओनियन लिया है आधा कटोरी आधा कटोरी कुकुंबर लिया है और एक मैंने कैरेट लिया है उसको सबको बारीक बारीक काटकर इसमें डालेंगे मैंने तीन ग्रीन चिल्ली ली है आप चाहे तो ग्रीन चिल्ली कम ज्यादा कर सकते हैं और आधा मैंने लेमन का जूस लिया है और अच्छे
से इनको सबको मिक्स करेंगे हम यह बहुत ही हेल्दी होती है आप बच्चों को भी खिला सकते हैं कोरिएंडर लिया है हरा धनिया लिया है ढेर सारा और टमाटर लिया है मैंने स्वाद अनुसार नमक डाल देंगे नमक कम डालेंगे ब्लैक पेपर ज्यादा डालेंगे चाट मसाला डालेंगे एक चम्मच ब्लैक पेपर डालेंगे थोड़ा ज्यादा
डालेंगे देखिए काले चनी की सलाद या चाट हमारा बनकर तैयार हो गया है मैं इस पर लेमन रख देती हूं ग्रीन चिल्ली रख देती हूं तो यह बनकर तैयार हो गया है तो खाओ पियो मजे करो यदि आपको रेसिपी अच्छी लगे तो मेरे चैनल को लाइक कीजिए केय फ
