easy and tasty breakfast recipes
healthy tiffin competition ideas
tasty lunch box recipes
healthy tasty lunch box ideas
kids lunch box recipes
Healthy lunch box recipes
kids tiffin recipes
Healthy lunch recipes
school lunch box recipes
lunch recipes indian
suji recipe for breakfast
Indian breakfast recipes
breakfast recipes new
easy and tasty recipes
tiffin box recipes
kids tiffin recipes for school
healthy food recipes breakfast
healthy lunch box recipes
#easyrecipes #healthyrecipes #healthy #tiffinbox_recipes #tiffin #suji
#lunchboxideas #lunchboxrecipe
हेलो एवरीवन तो गाइ आज मैं लेके आई हूं बच्चों की टिफिन की रेसिपी जो बनाने में भी बहुत ही इजी है और बहुत कम इंग्रेडिएंट्स यह बन जाएगी इसके लिए हमें चाहिए सूजी सूजी इसका मेन इंग्रेडिएंट्स एक कप नाप के मैंने यहां पे सूजी ली है आपको जितनी क्वांटिटी में बनाना हो उस
हिसाब से आप सूजी ले सकते हैं तो जितनी सूजी लेनी है उतना ही पानी इसमें ऐड करना है पर पानी को इसमें डायरेक्टली नहीं डालना है मैंने एक कप ही नाप के पानी लिया है और इसको मैंने कढ़ाई में डाल के गर्म होने के लिए रख दिया है तो जैसे ही पानी
गर्म हो जाता है हमें धीरे-धीरे करके इसमें सूजी मिलानी है जो अभी हमने नाप के एक कप ली है तो बस इसको अच्छी तरीके से मिला लेना है पानी डालने से सूजी और पानी का मिक्सचर थोड़ा सा थिक हो जाएगा क्योंकि जैसे ही हम पानी डालते हैं सूजी पानी को
अब्जॉर्ब करके और ज्यादा थिक हो जाती है तो बस इसको अच्छी तरीके से हमें मिक्स कर लेना है उसके बाद मैंने इसमें डाल दिया है टेस्ट के अकॉर्डिंग नमक तो जितना आप सूजी ले रहे हैं उसके टेस्ट के अकॉर्डिंग इसमें नमक डाल दीजिए एक चम्मच घी डाल दिया है और
इसको अच्छे से मिक्स कर लेना है बहुत ही आसान सी रेसिपी है और जितनी आसान है उतनी ही ज्यादा टेस्ट में भी ये अच्छी है बच्चों को अगर आप टिफिन में रखेंगे तो बच्चे तो इसके फैन हो जाएंगे बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी बच्चों को टेस्ट के
साथ-साथ यह खाने में भी बहुत हेल्दी है इसलिए यह रेसिपी आप ट्राई कर सकते हैं बस इसको दो से 3 मिनट के लिए मैंने पका लिया है उसके बाद इसको मैंने एक बाउल में निकाल ल के ठंडा होने के लिए रख दिया है सूजी की हम बहुत सारी रेसिपी बना सकते हैं जो
बच्चों के टिफिन के लिए बेस्ट होती है और मेरे बच्चों को सूजी की जो डिशेस होती है वो बहुत पसंद आती है तो बस आज उनके लिए सूजी का ही मैं ब्रेकफास्ट बना रही हूं और यहां पे हमारी सूजी का जो मिक्सचर है वो ठंडा हो गया है उसके बाद मैंने इसमें चार
चम्मच दही ऐड कर दिया है और दही डालने के बाद इसको अच्छी तरीके से मिक्स कर लेना है दही डालने के बाद इसको मिला लिया है और यह देखिए इस तरह से थोड़ा सा थिक हो गया है यही कंसिस्टेंसी हमें चाहिए तो यह जो डो
बन गया है इसको हम पहले तो हाथों पर थोड़ा सा घी लगा लेते हैं ताकि यह हाथों पर चिपके नहीं और उसके बाद इसको किसी भी शेप में आप बना सकते हैं इस डो को थोड़ा-थोड़ा लेके आप चाहे तो इस तरीके से गोल-गोल भी इसकी लोइया बना सकते हैं चाहे तो इस तरह
से जो भी आपको शेप अच्छी लगे बच्चों के टिफिन में रखने के लिए उस शेप के आप बना सकते हैं तो यहां पर मैंने सारे डो की छोटी-छोटी लोइया बनाई है इस तरह से हाथों से उनको फैला के और इस तरीके की शेप का
मैंने तैयार कर लिया है आप चाहे तो जो भी आपके बच्चों को शेप अच्छी लगती हो उस तरीके से आप तैयार कर सकते हैं उसके बाद रखेंगे इनको एक छन्नी में ताकि इनको स्टीम कर सके तो मैंने इस तरह से स्टील की छन्नी में इनको रख दिया है कढ़ाई में थोड़ा सा
पानी ऐड कर दिया है और पानी डालने के बाद पानी को गर्म होने के लिए रख दिया है उसके बाद यह जो चन्नी है वो इसके ऊपर मैंने सेट कर दी है अब इसको किसी भी प्लेट से थाली से आप इसको कवर करके रख रख सकते हैं ताकि
स्टीम है वह बाहर नहीं आए तो इसको अच्छी तरीके से मैंने कवर करके रख दिया है 10 मिनट के लिए मैंने इसको मीडियम फ्लेम पे पकाया है और उसके बाद इसको नाइफ से चेक करेंगे कि यह अच्छी तरह से पक चुका है तो देखिए गाइस यह चाकू प बिल्कुल भी
चिपक नहीं रहा है अच्छी तरीके से कुक हो चुका है मैंने गैस को ऑफ कर दिया है और दूसरी तरफ मैंने एक कढ़ाई ली है थोड़ा सा इसमें मैंने सरसों का तेल डाल दिया है और साथ में इसमें थोड़ी सी मैंने डाली है राई थोड़ा जीरा डालेंगे और इसके साथ ही थोड़े
से मैंने करी पत्ता डाल दिए हैं राई को अच्छी तरीके से मैंने तेल में चटका लिया है उसके बाद यह जो अभी हमने कुक किए हैं सूजी के छोटे-छोटे गोले ये हम इस तड़के में ऐड करेंगे अच्छी तरीके से मिलाएंगे इनको और मसालों में मैंने थोड़ी
सी लाल मिर्च डाल दी है थोड़ी सी हल्दी डाली है और साथ में थोड़ी कश्मीरी लाल मिर्च डाल दी है और ऊपर से मैंने थोड़ा सा इसमें सांभर मसाला डाल दिया है आप चाहे तो इसमें हरी मिर्च भी डाल सकते हैं तो इस तरीके से मैंने काट के हरी मिर्च डाल दी
है सांभर मसाला डालने से इसका फ्लेवर और भी अच्छा आएगा तो बस सभी चीजों को अच्छी तरीके से मिक्स कर लेना है और हमारा जो गरमागरम नाश्ता है वो बन चुका है अगर आपको इसमें नमक कम लगे तो आप इसमें ऊपर से और थोड़ा सा नमक ऐड कर सकते हैं पर मैंने
इसमें मिक्सचर में नमक ऐड कर दिया था तो अभी इसमें जरूरत नहीं है तो चलिए बच्चों का लंच पैक कर देते हैं तैयार है हमारी बहुत ही इजी टेस्टी एंड हेल्दी सी लंच बॉक्स रेसिपी इसके साथ मैंने ऐड कर दिए हैं थोड़े से फ्रूट्स अभी चीकू का सीजन है
तो मैंने बच्चों के टिफिन में चीकू रख दिए हैं गाइ अगर आपको लंच बॉक्स रेसिपी अच्छी लगे तो प्लीज वीडियो को लाइक शेयर करें और लंच बॉक्स रेसिपी देखने के लिए मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें और कमेंट में बताना कि आपके बच्चे को यह टिफिन रेसिपी कैसी लगी
मिलते हैं मेरी नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए ओके बा बाय एंड टेक [संगीत] केयर
