#YesICanCook #LunchBox #WonderShareFilmora
#YesICanCook #KidsSpecial #KidsSpecialRecipes #LunchBoxRecipes #KidsTiffinRecipes #Tiffin #LunchBox #Snacks #Breakfast #aliamubashirfoods #kidslunchrecipe #aliamubashirvlogs #sandwich #kidslunchrecipe #pasta
#recipesoftheworld #kidslunchrecipe #foodirtastelab
#kidsrecipe #chicken #fish#macaroni#frenchfries#lunch #pasta#sandwich
n Minutes Recipe | Quick And Easy Breakfast Recipe |Yummy Evening Snacks Recipe | Evening Snacks Recipe | Snacks | Lockdown Snack Recipe | Quick Evening snack Recipe | Tasty & Delicious Snack Recipe | Easy Snack | Instant Snacks Recipes | Evening Snacks Recipes | Kids Snacks | Quick Tea Time Snacks Recipes | Snacks Recipes | Easy Snacks | Instant Snacks | Quick Snacks | Instant Veg Snacks Recipes | Homemade Snacks | Indian Snacks For Kids | Healthy Evening Snacks Indian | Evening Snacks Indian | Easy Snacks To Make In Minutes | Indian Vegetarian Recipes | Easy Meals | Easy Recipes | Healthy Breakfast | Dinner Ideas | Healthy Recipes | Evening Snacks Indian | quick & Easy Breakfast Recipe – Easy Recipes | School Lunch Box Recipe | Evening Snacks Low Calorie | Evening Snacks Vegetarian | Evening Snacks Easy | Evening Snacks Quick And Easy | Recipes | Evening Snacks Recipe | Evening Snacks For Kids | Evening Snacks | Tea Time Snacks Healthy | Tea Time Snacks | Tea Time Snacks At Home | Jhatpat Tea Time Snacks | Tea Time Snacks | Tea Time Snacks Quick | Evening Snacks Recipe | Snacks | Recipe | Today Recipe | Recipe | Today Snacks | Easy To Make Snacks | Food | Indian | Recipe | Homemade | Cooking | Learn Cooking | How To Cook | Home Cooking | Easy Recipe | Instant Breakfast Recipe | Indian Style Recipe | Recipe | New Breakfast Recipe | Indian Famous Street Food | Nashta Recipe | Quick Snacks | Indian Recipes | Tasty Recipes | Cooking Recipes | Food Recipes | Dinner Recipes | Easy Dinner Recipes | Easy Recipes | Dinner Ideas | Vegetable Recipes | Indian Recipes | Breakfast Recipes | Vegetarian Recipes | Meal Ideas | Easy Dinner Ideas | Veg Recipes | Quick Meals |
Indian Food Recipes | Simple Recipes | Snacks Recipes | Quick Easy Meals | Quick And Easy Meals | Best Recipes | Appetizer Recipes | Quick And Easy Recipes | Simple Dinner Recipes | Quick Dinner Recipes | Easy Cooking Recipes | Recipes For Kids | Easy Food Recipes | Food Ideas | Easy Meals | Yummy Recipes | Good Food Recipes | Recipe Ideas | Pakistani Recipes | Delicious Recipes | Cheap Recipes | New Recipes | Quick Easy Dinner | Simple Meals | Quick Easy Recipes | Cooking Tips | Cooking Ideas | Easy Vegetarian Recipes | Indian Cooking Recipes | Recipes By Ingredients | Super Recipes | Cooking Food | Simple Food Recipes | Great Recipes | Online Recipes | Fast Recipes | Vegetarian Food Recipes | Easy Super Recipes | Recipe For | Recipe | Vegetarian Food Recipes | without | Fast And Easy Recipes | Easy Cook | Quick Meals Ideas | Easy To Make Recipes | Indian Vegetarian Recipes | Pakistani Food Recipes | Food And Recipes | Easy Fast Recipes | Easy Family Recipes | Quick Food Recipes | Easy Indian Recipes | New Food Recipes | More Recipes | Quick Cooking Recipes | Food | Chef Recipes | Home Cooking Recipes | Recipe And Ingredients | New Dishes Recipe | Easy And Cheap Recipes | Favorite Recipes | Kids Favorite Foods | very Famous Recipe | Free Recipe | Recipes And Cooking | Vegetarian Cooking | Easy Recipes For Kids | Quick Breakfast Recipes | very Easy Snacks Recipe | Snacks Recipe | Village style cooking | desi cooking | food secrets | lahori Foods | Healthy Breakfast Recipe | very Less Oil Breakfast Recipes | New Breakfast Recipe | Breakfast Recipe With Very Less Oil
#10minutesrecipe #quickrecipe #recipe #streetfood #yummy #breakfast #pancake #breakfastrecipe

अस्सलाम वालेकुम वेलकम बैक टू फूडी टेस्ट
लैब कैसे हैं आप सब उम्मीद करती हूं आप सब
लोग खैरियत से होंगे आज मैं लाई हूं आपके
लिए चार मजेदार सी रेसिपीज जिनको आप
बनाएंगे तो आपके बच्चे बहुत ज्यादा खुश हो
जाएंगे और आपके बच्चों के लिए बहुत हेल्थी
रेसिपीज होंगी आप इसको बच्चों को स्नैक्स
के तौर पर बना के दे सकती हैं सुबह
ब्रेकफास्ट में या लंच में बना के दे सकती
हैं चलिए इन रेसिपीज को बनाना हम स्टार्ट
करते हैं वीडियो एंड तक देखिएगा पहली
रेसिपी बनाना स्टार्ट करते हैं बिस्मिल्ला
रहमान रहीम उसके लिए हमें चाहिए हाफ कप
दही हाफ कप सूजी न टेबल स्पून बेसन 1 बा फ
टीस्पून रेड चिल्ली फ्लेक्स हाफ टीस्पून
नमक 1 टेबल स्पून गाजर एक कटी हुई हरी
मिर्च 1 टेबल स्पून शिमला मिर्च न टीस्पून
अदरक लहसुन का पेस्ट और यह हमें चाहिए
धनिया एक मिक्सी लेंगे मिक्सी में हम ऐड
करेंगे हाफ कप सूजी हाफ कप दही और इसको हम
दो से तीन मिनट के लिए ब्लेंड
करेंगे यह देखिए इसको मैंने ब्लेंड कर
लिया है इसकी कंडीशन कुछ इस तरह से हो गई
है अब हम इसमें ऐड कर देंगे स्पाइसे एक
चुटकी के करीब हमने इसमें ऐड की थी रेड
चिल्ली फ्लेक्स और हाफ टी स्पून नमक था न
टेबल स्पून गाजर कटी हुई एक हरी मिर्च कटी
हुई ऐड की है साथ इसमें हम ऐड कर देंगे न
टेबल स्पून शिमला मिर्च कटी हुई हाफ
टीस्पून इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट ऐड
करेंगे साथ इसमें हम ऐड कर देंगे न टेबल
स्पून बेसन बहुत ही हेल्थी स्नैक्स बनते
हैं आप अपने बच्चों को लास्ट में बना के
दें साथ इसमें हम ऐड कर देंगे थोड़ा सा
धनिया कटा हुआ अब इसको हम अच्छी तरह से
मिक्स
करेंगे यह देखिए बैटर रेडी हो गया अब इसको
हम कुक करते हैं
कुक करने के लिए कोई भी तवा लेंगे या हम
पैन लेंगे उसके अंदर हम ऑयल लगाएंगे फ्लेम
हमने मीडियम लो रखनी है ज्यादा इसको हाई
फ्लेम पर कुक नहीं करना जैसे हम मीठे माल
पड़े खाते हैं इसी तरह से य नमकीन भी बनते
हैं इसी तरह हम चम्मच की मदद से इसको ऊपर
डालेंगे इस तरह से हम इसको फिला लेंगे एक
साइड को तकरीबन तीन मिनट लगते हैं कुक
होने
में यह देखिए एक मिनट हो गया इसको कुक
करते हुए अब इसी साइड से भी हम इसको दो से
तीन मिनट के लिए और कुक करेंगे
ये देखिए मैंने इसकी साइड चेंज कर ली है
मैंने इसको कुक कर लिया दो से तीन मिनट के
लिए इसका कलर देखिए माशाल्लाह से कितना
अच्छा आया है दूसरी साइड से भी हम इसको
इसी तरह से तीन से चार मिनट के लिए कुक कर
लेंगे यह देखिए सबको मैंने फ्राई करके डिश
आउट कर लिया है बहुत ही मजेदार से सूजी की
रेसिपी हमारी रेडी हो चुकी है मैं आपको कट
करके दिखाती हूं यह देखिए आप बच्चों के
लंच में इस तरह से आप उसको दे सकते हैं
बहुत ही मजेदार बनता है बहुत ही हेल्थी
रेसिपी आप इसको जरूर ट्राई कीजिएगा बच्चों
को बहुत पसंद आएगी अब हम अपनी दूसरी
रेसिपी की तरफ जाते हैं उसके लिए हम चाहिए
न टीस्पून सूखा धनिया न टीस्पून नमक हाफ
टीस्पून रेड चिल्ली फ्लेक्स हाफ टीस्पून
गरम मसाला एक हमें बड़े साइज का आलू चाहिए
उसको मैंने ग्रेट कर लिया था अब इसको मैं
पानी में डाल दूंगी वश करने के लिए बाद
में इसमें से निकाल के इसको हम खुश्क कर
लेंगे ग्रेट कि हुए आलू को खुश्क कर लिया
था अब इसमें सारे स्पाइसे ऐड कर दूंगी
स्पाइसे में इसमें हम ऐड करेंगे सूखा
धनिया पाउडर रेड चिल्ली फ्लेक्स नमक कटा
हु
धनिया धनिया को काट के आप जरूर इसको धोले
एक दफा साथ इसमें हम ऐड कर देंगे
कॉर्नफ्लोर अब इसको हम अच्छी तरह से मिक्स
करेंगे कॉर्नफ्लोर मैंने इसमें से न टेबल
स्पून बिचा के रख लिया था न टेबल स्पून
में इसमें ऐड कर रही हूं बेसन इसको हम
अच्छी तरह से मिक्स
करेंगे बैटर हमारा रेडी हो चुका है इसको
हम कुक करते हैं कुक करने के लिए एक पैन
में मैंने पहले से यल लगा के रख लिया था
सारा बैटर इस तरह से इसके ऊपर लेंगे हम और
इसको हम चम्मच की मदद से फिला
लेंगे इसको हम गोल शेप देंगे जैसे कि एक
रोटी होती है उस शेप में हम इसको कुक
करेंगे मीडियम लो फ्लेम पर इसको कुक
करेंगे एक साइड को कुक होने में पाच से 6
मिनट
लगेंगे देखिए पाच से छ मिनट हो चुके हैं
एक साइड से कुक करते हुए इसकी साइड चेंज
करते हैं किसी भी चम्मच की मदद से कर ले
या फिर इस तरह इसको प्लेट में डालक इसकी
साइड चेंज कर ले देखि कितना खूबसूरत कलर आ
चुका है एक साइड से
यह देखिए दूसरी साइड से भी मैंने इसको पाच
से 6 मिनट के लिए कुक कर लिया ये अच्छी
तरह से पक चुका है इसको मैंने डिश आउट कर
लिया रेसिपी को पकोड़ा स्टाइल हमारी
रेसिपी बनके तैयार हुई है बच्चों को बहुत
पसंद आएगी आप बच्चों को लंच बॉक्स में बना
के दे इनको नाश्ते में बना के दे सकते हैं
बच्चों को जरूर यह रेसिपी बहुत पसंद आएगी
अब इसको आप दरमियान में से कट कर सकते हैं
इसी तरह भी आप दे सकते हैं आप इसको पिज्जा
के शेप में कट कर सकते हैं यह
देखिए अगर आपको मेरे वीडियो अच्छी लगती है
तो लाइक और कमेंट जरूर किया करें आप लोगों
की तरफ से प्यार होता है साथ अपने दोस्तों
में और अपनी फैमिली मेंबर्स में मेरी
रेसिपीज को शेयर किया करें अगर आप नए हैं
तो मेरे चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें और
यह देखिए मजेदार सी रेसिपी हमारी रेडी हो
चुकी है अब हम अपनी तीसरी रेसिपी की तरफ
जाते
हैं उसके लिए हम एक बाउल में ऐड करेंगे टू
से थ टेबल स्पून दूध साथ इसमें हम ऐड कर
देंगे 1 बा फ टीस्पून लाल मिर्च का
पाउडर 1/4 टीस्पून काली मिर्च का
पाउडर साथ इसमें हम हल्दी ऐड करें यह भी
हमने न बा फ टीस्पून ऐड करनी है इसमें हाफ
टीस्पून इसमें नमक ऐड करेंगे अब इस मिक्सर
को अच्छी तरह से मिक्स
करेंगे अच्छी तरह से मिक्स हो गया अब
इसमें हम ऐड कर देंगे अंडे दो अंडे इसमें
ऐड कर रही हूं बहुत ही झटपट बनने वाला यह
ब्रेकफास्ट
है देखिए दो अंडे मैंने इसमें ऐड कर दिए
अब इसको मैं अच्छी तरह से मिक्स कर
लूंगी मिक्सचर रेडी हो चुका है अब उसको
कुक करने के लिए एक पैन में मैंने ऐड किया
है वन से टू टेबल स्पून यल इसके ऊपर हम
अपना मिक्सचर ऐड कर
देंगे य देखिए इस तरह
से यह नॉर्मली अंडा जैसे हम कुक करते हैं
वैसे हमने इसको कुक करना
है य रेसिपीज बनाना बहुत इजी है अगर आपके
बच्चे कुछ नहीं खाते तो आप अपने बच्चों को
यह हेल्थी ब्रेकफास्ट बना के दे सकते हैं
बच्चों को लंच में बना के दें इनको बनाना
बहुत ही आसान है और बहुत ही डिलीशियस बनके
रेडी होती है यह रेसिपीज और हेल्दी भी
होती है तो आपके बच्चे इन रेसिपीज को जरूर
खा और खुश हो
जाएंगे अंडा रेडी हो चुका था अब मैंने
ब्रेड के स्लास लिए है इसके ऊपर हम
लगाएंगे
बटर अगर आपके बच्चों को बटर नहीं पसंद तो
आप इसकी जगह पर मेनेज ऐड कर सकते हैं कैचप
ऐड कर सकते हैं बटर हेल्थी होता है सेहत
के लिए बटर लगाने के बाद इसके ऊपर हम अपना
बनाया हुआ अंडा
लगाएंगे इस तरह से हमारा मजेदार सा यह
सैंडविच रेडी हो
जाएगा बच्चों को यह रेसिपी बहुत पसंद आएगी
अब हम जाते हैं अपनी चौथी रेसिपी की तरफ
यह रेसिपी हमारी तकरीबन रेडी है ये देखिए
इसे बनाना कितना इजी है बहुत ही सिंपल है
अब इसके ऊपर हम दूसरे ब्रेड का स्लाइस रख
देंगे और हमारा सैंडविच रेडी हो
जाएगा अब हम बनाएंगे बहुत ही मजेदार और
हेल्थी से सैंडविच उसके लिए हमें जो चीजें
चाहिए उसके लिए हमें एक बाउल में ऐड
करेंगे 1 टेबल स्पून कटी हुई बंदगोभी 1
टेबल स्पून कटी हुई शिमला मिर्च साथ इसमें
हम कर देंगे न टेबल स्पून कटे हुए
खीरे न टेबल स्पून इसमें कटी हुई गाजरे ऐड
कर देंगे बहुत ही हेल्थी रेसिपी है यह
देखिए सब वेजिटेबल्स हम इसमें ऐड कर रहे
हैं थोड़ा सा हम इसमें धनिया ऐड कर देंगे
कट
करके और एक चुटकी नमक की ऐड करेंगे एक
चुटकी हम इसमें काली मिर्च की ऐड कर
देंगे साथ इसमें हम ऐड कर देंगे 2 टेबल
स्पून मेनेज और इन सब चीजों को अच्छी तरह
से मिक्स कर
लेंगे अब मैंने ब्रेड के दो स्लास
जो हमने वेजिटेबल्स का मिक्सचर बनाया एक
साइज प हम वो
लगाएंगे अगर आपके पास सुबह टाइम कम है तो
आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई कीजिए बहुत ही
झटपट बनने वाली रेसिपी है हेल्थी भी है और
आपका टाइम भी मैनेज हो जाएगा और बच्चे भी
खुश हो जाएंगे आप उनको जल्दी से बना के
लंच बॉक्स में दे सकते हैं ब्रेकफास्ट में
दे सकते हैं देखिए अच्छी तरह से इसको हम
सेट कर
लेंगे और जो बच्चे वेजिटेबल्स नहीं खाते
वो इस तरीके से सैंडविच बना के देंगे तो
वो जरूर खाएंगे वेजिटेबल्स भी अब हम दूसरा
स्लाइस इसके ऊपर रख देंगे और इसको हम कट
कर
लेंगे यह देखिए मजेदार से सेंडविचेस अच्छे
हो चुके हैं अगर आपको मेरी सारी रेसिपीज
अच्छी लगी हैं तो मुझे कमेंट करके जरूर
बताइएगा और बेल आइकन के बटन को जरूर दबाइए
इससे मेरी नई आने वाली वीडियो आपको मिलेगी
अब हम मिलेंगे अगली और नई मजेदार सी
वीडियो के साथ तब तक के लिए दीजिए इजाजत
अल्लाह हाफिज