Healthy Nasta Recipe #quicknasta #Gehukeaatekanasta

मेरे बेटा बोला मम्मी गेहूं के आटे से कुछ हेल्दी सा नाश्ता बना दीजिए ना तो मैंने क्या किया एक कप गेहूं का आटा लिए उसको डो में तैयार किए उसके बाद कुछ सब्जियां ली है जैसे आलू गाजर कैप्सिकम प्याज उन सभी को मसाले के साथ अच्छे से मैंने मिक्स किया जैसे जीरा धना और चाट मसाला फिर मैंने डो को बॉल्स में रेडी किया उसके बाद एक बॉल्स लेकर उसे रोटी का शेप दिया उसके बाद उसके अंदर सब्जियों को डाल कर के इस तरह से रोल में तैयार किए उसके बाद उसे स्ट्रीम होने के लिए 5 मिनट चूल्हे पर चढ़ा दिए 5 मिनट के बाद उसे चूल्हे से निकाल करके उसे इस तरह से पीसे में कट कर लिए उसके बाद दो चम्मच बेसन के लिए उसे एक पतला सा घोल में तैयार किया उसके बाद रोल को बेसन के घोल में डीप किया और इसे तेल में फ्राई किए तो लीजिए हेल्दी सा नाश्ता बन गया ना