𝐀𝐬𝐬𝐚𝐥𝐚𝐦𝐮 𝐀𝐥𝐚𝐢𝐤𝐮𝐦,
Hi Wellcom to 𝐇𝐚𝐢𝐝𝐞𝐫 𝐀𝐥𝐢 𝐂𝐨𝐨𝐤𝐢𝐧𝐠 Channel
Easy Onion Salad | Healthy Salad Recipes | Best Onion Salad | Haider Ali Cooking
Onoion salad Recipe|Resturant style onion salad ki Recipe by Haider Alui Cooking cooking secret|chatpata salad|
Your Searches,
onion salad|lacha salad|Resturant styel onion salad|onion masala salad|healthy salad recipe|
payaz ka salad|hazmydar onion salad Recipe|
Easy onion salad Recipe| dhaba styel payaz ka salad| quick and easy Recipe| 10mint Recipe|
salad|onion k salad ki Recipe dikhae|onion k salad ki Recipe dikhao|
#recipe #easy #cooking #haider #haiderali #tasty
𝐒𝐮𝐛𝐬𝐜𝐫𝐢𝐛𝐞 𝐇𝐚𝐢𝐝𝐞𝐫 𝐀𝐥𝐢 𝐂𝐨𝐨𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐧𝐞𝐥 𝐟𝐨𝐫 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐯𝐢𝐝𝐞𝐨𝐬: ⫸http://www.youtube.com/channel/UCWJgaXi7RqDIRTT2yiMHmKw
अस्सलाम वालेकुम जी कैसी है मेरी य फैमिली आई होप सब ठीक-ठाक होंगे खुश होंगे बहुत ही ज्यादा हैप्पी और लदी होंगे तो आज मैं आप लोगों की बहुत ही ज्यादा फरमाइश पे आप लोगों के साथ शेयर करूंगी बड़े रेस्टोरेंट पर मिलने वाला महंगा तरीन जो ओनियन सल है इसकी रेसिपी बेहद मजेदार होता है लोग इसे खानों से ज्यादा डिशेस से ज्यादा पसंद करते हैं 500 की प्लेट मिलती है 500 की तो आप लोग इस तरह से घर पर बना सकते हैं वैसे भी प्याज जो ऐड करनी है में खाने चाहिए खून को पतला करते हैं खून की कमी को पूरा करते हैं और जिसमें होने वाली पानी की कमी को पूरा करते हैं तो चलिए फिर आज की रेसिपी की तरफ चलते हैं और देख लेते हैं जबरदस्त सील कैसे बनेगा बिस्मिल्लाह करते हैं आप देख रहे हैं आपका अपना youtube3 ग्राम में आप लोगों ने कोशिश करनी है एक साइज क्यों थोड़े गोल वाले प्याज हो डेमी ना हो तो अच्छे प्याज होंगे जाहिरी बात है लच्छे भी अच्छे बनेंगे अब हमने इसकी कटिंग कर लेनी है इस तरह से सिला में हमने इसे कट कर लेना है पतले पतले उसे सला सस जो है हमने कटिंग कर लेने हैं तो बर्फ वाला पानी लेके ना उसके अंदर हमने डालते जाना है पानी आप लोगों ने ठंडा लेना है क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है हमने इसको कुची बनाना है अगर बाहर रखेंगे बहुत जल्दी सोगई हो जाएंगे इसलिए बर्फ वाले पानी में डालना है तो इस तरह से सारे जो हैं प्याज हमने सिला इस में कट कर लेना है इस तरह से फिर हमने इसके लच्छे जो है वो अलहदा कर लेने में कटिंग कर ली है मैंने सारे तो ऊपर वाला अगर लगे तो नरम है तो अलहदा कर दीजिएगा बाकी जो है इस तरह से लच्छे हमने खोल देने हैं तो वीडियो को एंड तक आप लोगों ने वाच करना है कि ऐसी कौन सी इसके अंदर स्पाइस जाते हैं जिसे इतना ज्यादा यह फ्लेवरफुल बनता है इतना मजे का बनता है इतना ज्यादा पसंद किया जाता है तो इस तरह से सारे लच्छे खोल लेने के बाद हमने इसे पानी में डिप करना है ठंडे पानी के अंदर टप करके हमने इसे छोड़ देना है तकरीबन पाच से सात मिनट के लिए इतनी देर में हम उसकी ड्रेसिंग जो रेडी कर लेते हैं सबसे पहले एक बावल के अंदर हमने दो खाने के चम्मच भर के इवल शामिल कर देना है व डालने सिंपल अलिफ है जो नॉर्मल कुकिंग में यूज करते हैं वह शामी कर सकते हैं दो से तीन खाने के चम्मच टोमेटो चली गालक सास जो है वह हमने शामिल कर देना है साथ ही हमने कर देंगे अधा टी स्पून काला नमक अधा टीस्पून डाल देंगे अदरक का पाउडर जरूर शामिल करना है दो से तीन पिंचे और काली मिर्च का पाउडर शामिल कर देना है एक टीस्पून के बराबर हमने डाल देनी है मोटी कटी हुई लाल मिर्च साथ ही शामिल कर देंगे अधा टीस्पून के बराबर चाट मसाला और अधा टीस्पून हमने डाल देना है पीपीका पाउडर उसको कलर देने के लिए ता का कलर जो है वह अच्छा अलीफ खूबसूरत अलिफ टोटली ऑप्शन में है तो डाले नहीं तो स्किप कर दे सिरका भी नहीं डाला है दो से तीन खाने के चम्मच किसी में अच्छी का आप लोग ले सकते हैं अक्सर वीडियो में आप लोग पूछ रहे होते हैं कि कौन सा सीखा है इसलिए मैंने आप लोगों को दिखा दिया है अच्छी तरह से हमने इसकी मिक्सिंग कर लेनी है हमारी ड्रेसिंग जो है वह तैयार है और प्याज के लच्छे जो हैं उसे मैंने स्टैन कर ली है एक्सनल के अंदर डाल लिया है खुश्क होने हो गई हैं लेकिन अभी भी इसके अंदर नमी है अगर हम रेसिंग के अंदर डालेंगे ना पानी छोड़ देंगे तो टिशू से हमने उनको बिल्कुल ड्राई कर लेना है ताका जो एक्सेस पानी है इसका ड्राई हो जाए इस तरह से ओड़ते पड़ते जो है वह हमने इसे ड्राई कर लेना है टिशू के साथ बिल्कुल भी नमी होनी चाहिए इस तरह से सेम रेसिपी हो आप लोगों ने फॉलो करना है इंशा अल्लाह ताला जो महंगा तरीन मिलने वाला सील है अब घर पर बना लेंगे सनी के साथ तो प्याज हमारे ड्राई हो गई है अब हमने इसके जो है वह ड्रेसिंग के अंदर डाल देना है अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे बड़ी ही जबरदस्त बड़े ही क्रिस्पी और बड़े ही मसालेदार चटपटे से हमारी जो प्याज के रन हैं वह बनकर तैयार है प्याज का सेलिंग बनकर तैयार है जनाब ल किया भी वीडियो खत्म नहीं हुई है स्किप नहीं करना अभी हम उसके अंदर शामिल करेंगे चम दई की बत्तियां जिसे इसका फ्लेवर जायका जो है वह नेक्स्ट लेवल का हो जाएगा बहुत ही मजेदार बड़ी ही खूबसूरत किस्म की हमारी लचास जो है वह बनकर तैयार है आज की वीडियो जो है मुझे यकीन है आप लोगों को जरूर पसंद अलिफ गी इसलिए आप सिर्फ कर सकते हैं दाल चावल के साथ सी कबाब के साथ गोश्त के साथ जूट कश के होते हैं उनके साथ सर्व करें वैसे भी गोश्त हजम होने में टाइम लगता है अगर आप इस तरह का सैलेड्स अपने पेश करेंगे ना तो बहुत जल्द इजम हो जाएगा खाना खाने को दिल नहीं कर रहा दाल के साथ सर्व करें सालन के साथ सर्व करें किसी भी किस्म का सालन हो सकता है तो यकीन करें खाने वाला एक ही जगह पर दो रोटियां खा जाएगा तो आज की वीडियो आज की रेसिपी अच्छी लगी हो तो लाइक कर दीजिए क्योंकि लाइक करना आप लोग हमेशा ही भूल जाते हो नीचे प्यारा सा कीमती सा कमेंट जरूर कर दीजिएगा चैनल पर नए हैं तो सब्सक्राइब कर ले और इसी के साथ ही खुश रहिए खुशियां बांट के दुआ किया करें अपने लिए अपने से रिलेटेड लोगों के लिए कुल मती मुस्लिमा के लिए फिर मिलेंगे एक नई वीडियो में नए कंटेंट के साथ तब तक के लिए मुझे दीजिए इजाजत थैंक्स फॉर वाचिंग अल्लाह हाफिज ब [संगीत]
