Bread

Bina Bread ka Sandwich… Super Easy & Tasty Breakfast…Healthy bhi hai #shorts #recipe #sandwich



Agar aapko Sandwich khane ka mann kar raha ho…magar ghar mein bread na ho to aap yean asan si recipe try karein…dekhkar aapka dil khush ho jayega…bahut hi healthy aur tasty bannta jise aap subah ke nashte mein ya phir bacchon ke tiffin mein bhi de saktein hain…
Ingredients
1. Wheat flour 1 Cup
2. Semolina 1/4 Cup
3. Green Peas 1/2 Cup
4. Curd 1/2 Cup
5. Onion 1 small size
6. Capsicum 1 small size
7. Tomato 1 small size
8. Water 1 & 1/2 Cup
9. Salt as per taste
10. Red Chilli Flex 1 tsp
11. Boiled Corn 1/2 Cup
12. Green Chilli 1
13. Coriander leaves 1 tbsp
14. Butter 1 tbsp
15. Baking Soda 1/2 tsp

#recipe #raykitchen #cooking #food

सैंडविच खाने का बड़ा मन कर रहा है पर क्या करूं घर पे तो ब्रेड ही नहीं है फिर सोचा किससे बनाऊं फिर मिली मुझे एक आईडिया तो देखा सामने मटर पड़े हुए थे फटाफट मटर को जो है मैंने उबाल कर ले लिया है उसके बाद मैंने आटा सूजी को अच्छे से भूनकर

उसमें थोड़ा दही थोड़ा पानी डालकर उसका इस तरह का घोल बना लिया फिर क्या थोड़ा सा नमक थोड़ी सी रेड चिल्ली फ्लेक्स थोड़े से प्याज थोड़ी सी शिमला मिर्च और थोड़ा सा टमाटर भी डाल दिया है मटर और कुछ कॉर्न भी पड़े हुए थे उबले हुए तो दोनों को पीसकर

इसमें डाल दिया है जो भी सब्जी हाथ में लगे ना वो सारी की सारी मैंने इसमें डाल दी है हरी मिर्च भी डाली है जिससे कि ये तड़ा केदार बने यार तीखा ना हो तो खाने में मजा नहीं आता है थोड़ा सा धनिया डाला और बस फटाफट इसे मिला दिया है अब क्या

करना है रोड साइड वाला जो टोस्टर होता है ना वो ले लिया बटर लगा दिया उसमें डाला ये फटाफट हमारा जो बैटर है और बस फटाफट इसे सेख लिया और ये हमारा बहुत ही बढ़िया सा सुंदर सा सैंडविच बनके रेडी हो गया है तो अब इसके लिए मुझे ब्रेड की जरूरत नहीं है

तो मैं चली सैंडविच खाने आप जाइए फटाफट ब्रेड लाने