Bread

Kappu saran aur ghamu saran ne bnaye pakode / Bread pakora recipe hindi / ghamu Saran #shorts



Easy bread pakora recipe
Bread pakora recipe without stuffing
Bread pakora recipe ingredients
Aloo bread pakora Recipe
Punjabi bread pakora recipe

Highlights –
how to make bhajiya pakoda?
What is Bread Pakora made of?
Is Bread Pakora healthy?
What is the difference between samosa and pakora bread?
ब्रेड पकोड़ा किस चीज से बनता है?

चलो आज मैं और कबू बनाते हैं पकोड़े वो भी ब्रेड वाले और वो भी हरे भरे वाले वैसे तो प्रोसेस सेम ही है शुरुआत की तो जैसे बेसन ले लिया बेसन में हमने जो भी हमारे घर में सामान था सब डाल दिया लेकिन हरी-हरी चीजें

हमने टटोल टटोल के ढूंढ ढूंढ के डाली है जिसमें कि अभी तो शुरू हुई नहीं है अभी तो गोभी प्याज ये डाला है अभी शुरू हुई है हरी वाली जैसे प्याज है प्याज के बाद हमने डाला क्या डाला था मेथी मेथी के बाद धनिया नहीं पहले धनिया फिर मेथी कब आएगी हां आगे

धनिया के बाद मेथी डाली और फिर पालक मतलब ऐसे दिमाग में जो जो हरी चीजें आती ी सारी डाल दी डालने के बाद अभी इसको मिक्सी में घुमाएंगे एकदम कचुंबर बना लेंगे और कचर बनाने के बाद ये ऐसा बन गया है एक डो मतलब कचूमर बन चुका है और फिर इसमें ब्रेड को

डुबकियां लगा लगा के डुबकियां लगा लगा के अच्छे से लपेट दिया है लेकिन अभी आखिरी एक डुबकी बाकी है जिसमें हो सकता है इसकी मृत्यु भी हो जाए तो ये हमारी काली कढ़ाई में तेल वाली डुबकी है ओ भाई तो जनाब आखिर हुआ कुछ यूं कि ब्रेड के टुकड़े टुकड़े

करके तेल में डाल के तल दिए जाते-जाते ये बता जा हम खाएं तो कैसे खाए तो आपको ब्रेड के पकौड़े अच्छे लगे तो गम सारण के इस वीडियो को लाइक करके एक कमेंट ठोक देना और बायबाय बा बाय