Snacks

Dahi Ke Kabab / Healthy Snacks Recipe



Dahi Ke Kabab / Healthy Snacks Recipe

@rasoiwithgapshap5603dahi

#kababrecipe
#dahikabab
#appetizer
#snackrecipe
#courdpatties
#cooking
#rasoiwithgapshap
#vegitariancababrecipe

kebabs recipe dahi ke kabab
dahi ke kabab ki recipe
dahi ke kebab recipe
rasoi with gapshap
recipe
food
cooking
vegetarian appetizer recipes
indian appetizer recipes
kebab
best dahi ke kabab recipe
dahi ke kabab easy recipe
dahi ke kabab recipe by tarla dalal
dahi ke kabab recipe by sanjeev kapoor
dahi ke kabab recipe hindi
recipe of dahi ke kabab by nisha madhulika
recipe of dahi ke kabab in hindi
curd patties
yogurt patties

हाय एवरीवन स्वागत है आपका रसोई विथ गपशप में आज मैं बनाने जा रही हूं दही के कबाब इसके लिए मैंने चक्का दही लिया है हंकर दही को मलमल के कपड़े के अंदर छन्नी के ऊपर रख के हमने इसको ओवरनाइट रख लिया है सारा पानी इसका निकल गया है पनीर लिया है

हमने इसके साथ साथ में हमने इसमें डालने के लिए लिया है प्याज हरी मिर्ची और हरा धनिया मिक्स कर लेते हैं इन सब चीजों को दही देखिए बिल्कुल हमारा जमा हुआ दही का पानी हमने निकाल दिया है इसमें डालेंगे पनीर और साथ में हम डाल देंगे हरी मिर्ची

प्याज छोटा छोटा काट लिया सको और धनिया मिक्स करते हैं थोड़ा सा इसके अंदर कुछ डालेंगे सूखे मसाले आधा चम्मच नमक लिया है एक चौथाई चम्मच चाट मसाला एक चुटकी के करीब मैंने इसमें छोटी इलायची ली है पीसी हुई और एक चुटकी मैंने गरम मसाला लिया है और एक चौथाई चम्मच

मैंने काली मिर्ची ली है मिक्स करके डाल देते हैं इसके अंदर एक चम्मच हम इसमें डाल देंगे कॉर्न स्टार्च का इसको अच्छी तरह से मिक्स कर लेते हैं हमारा मसाला मिक्स हो गया है थोड़ा सा ऑयल का हाथ लगा के इसके कबाब बना लेते हैं बहुत ही सॉफ्ट

और बहुत ही बढ़िया से कबाब बनके तैयार होते हैं सारे कबाब बना लेते हैं अपने हम ऐसे ही देखिए हमने दही के कबाब बना लिए हैं पैन चढ़ दिया इसमें थोड़ा सा ऑयल डालते हैं अच्छी तरह से फिला लेते हैं ल को हमारे कबाब इसके ऊपर प्लेस

कर एक दो मिनट नीचे से अच्छी तरह से इसको सिकने देते हैं तो ये काफी सॉफ्ट होते हैं तो इसको लाएंगे नहीं नीचे हल्के से क्रिस्प हो जाए फिर इसको हम पलट पलट के देखते [संगीत] हैं धीमी आंच पर दूसरी तरफ से भी इसको अच्छे से सिकने देते हैं गोल्डन ब्राउन होने

तक दूसरी तरफ से भी चेक कर लेते हैं ये देखिए दूसरी तरफ से भी अच्छे से बढ़िया से गोल्डन ब्राउन हो गया हमारे कबाब निकाल लेते हैं इनको निकाल लेते हैं सभी को और बाकी के कबाब भी हमारे फ्राई कर लेते हैं यह देखिए बहुत ही बढ़िया से

हमारे मुंह में घुल जाने वाले दही के कबाब बनके तैयार है बहुत ही टेस्टी बने हैं एक बार जरूर आप इस रेसिपी को ट्राई करें और एंजॉय करें तो मिलते हैं फिर अगले ब्लॉग में एक नई रेसिपी के साथ तब तक बाय खुश रहिए