Recipes

Palak Chilla Easy Recipe #pregnancyjourney #healthyrecipes

तो आज मैं बनाने वाली हूं हेल्दी पालक चीला विद पनीर स्टफिंग तो इसमें आपको एक जार में पहले बेसन और उसमें पालक ऐड कर देना है साथ में एक हरी मिर्च एंड सॉल्ट सॉल्ट के साथ थोड़ा सा हल्दी रेड चिल्ली पाउडर एंड जीरा पाउडर फिर ब्लेंड करके

इसको ऐसे पेस्ट बना लेना है जो ज्यादा थिक नहीं होना चाहिए ज्यादा पतला भी नहीं होना चाहिए फिर पनीर में चॉप्ड अनियंस के साथ सॉल्ट जीरा पाउडर रेड चिल्ली पाउडर और ब्लैक पेपर के साथ इसको अच्छे से मिक्स करना और उसमें थोड़ा धनिया भी डाल देना

फिर मैंने यहां चीला को बहुत ही पतला पतला स्प्रेड किया है तवे पे एंड इसमें फिर हम डालेंगे अपनी पनीर की फिलिंग इसको अच्छे से स्प्रेड करने के बाद थोड़ा सा इस पे घी डाल के इसको बहुत ही ध्यान से फ्लिप कर देना है और बस हमारा चीला हो चुका है रेडी

बहुत ही इजी रेसिपी है जरूर ट्राई करना थैंक यू