Breakfast

Chia Seeds Pudding For Weight Loss / Healthy Breakfast Recipe / Weight Loss Recipe For Breakfast



#Apnirasoibysonisinha #sonisinha #chiaseedspudding #breakfastrecipe
Healthy breakfast recipe, breakfast recipe, weight loss recipe , weight loss recipe for breakfast, chai seeds pudding, chia pudding , chia pudding recipe, apple shake chia pudding, pudding recipe, weight loss breakfast recipe, healthy recipe, 5 minutes recipe, easy pudding recipe, easy and healthy chia seeds pudding, chia seeds recipe, chia seeds benefits, chia seeds ke fayde, chia seeds pudding for breakfast, chia seeds sabuja , sabuja recipe, sabuja recipe for weight loss, soni sinha, apni rasoi
#apnirasoibysonisinha #sonisinha #chiapudding #chiaseeds #chiaseedsforweightloss #chiaseedspudding #chiaseedsbenefits #weightlossrecipe #weightlossrecipeforbreakfast #sonisinha #srishtikiduniyasonisinha #5minsrecipe #healthybreakfastrecipe

हेलो फ्रेंड्स वेलकम टू माय चैनल अपनी रसोई आज मैं आपके लिए बहुत ही हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी लेके आई हूं और यह सिर्फ हेल्दी ही नहीं है बल्कि टेस्टी भी है बनाना इसे बहुत ही आसान है खास कर के गर्मी के दिनों में झटपट से इस ब्रेकफास्ट

रेसिपी को आप बना सकते हैं जो काफी हेल्दी और टेस्टी है तो मैं बनाने वाली हूं चिया सीड्स पुडिंग ये चिया सीड्स है इसको सूजा भी बोलते हैं आपको किसी भी सुपर मार्केट या किराना स्टोर में आसानी से मिल जाएगी इसमें हाई प्रोटीन हाई फाइबर कैल्शियम गाथ

पाया जाता है साथ ही इसे आप रेगुलर लेंगे तो यह वेट लॉस में काफी हेल्प करता है तो यहां पर मैं यह जो पुडिंग बना रही हूं इसके लिए मैंने यहां पे हाफ एप्पल लिया है तो इसके बीज निकाल देंगे और इसे ग्रेट कर लेंगे आप चाहे तो इसे छोटे-छोटे टुकड़ों

में काट भी सकते हैं एप्पल को नहीं तो ऐसे ग्रेट कर लीजिए तो छिलका हम नहीं हटाएंगे छिलके के साथ ही इसे हम ग्रेट कर लेंगे तो यह देखिए ये एप्पल जो है अच्छे से ग्रेट हो गया है तो अब हमें क्या करना है कि एक

मिक्सी जार लेंगे और उसमें इस एप्पल को डाल देंगे साथ ही इसमें हम दूध डाल के इसका हम सक जैसा बना लेंगे एप्पल सक जैसा पर मैं इसमें चीनी नहीं डाल रही हूं चीनी की जगह हम हनी यूज करेंगे पर अभी यूज नहीं करेंगे तो यहां पे सिर्फ दूध के साथ इसे

हम ब्लेंड कर लेंगे तो ये देखिए काफी स्मूथ सा हमारा यह एप्पल शेक बनके तैयार है तो अब इसे एक जार में या फिर किसी भी बर्तन में आप निकाल लीजिए और इसमें यह सबूज सीड्स या चिया सीड्स डालेंगे तो यहां पे हम तीन चम्मच ये चिया सीड्स डाल रहे

हैं दो लोग के ब्रेकफास्ट के लिए सफिशिएंट है और मतलब इसे मतलब अलग-अलग तरीके से आप ले सकते हैं और थोड़ा सा भी यह खाएंगे ना तो काफी पेट बड़ा-बड़ा सा लगता है तो इसे ना मिक्स करने के बाद आप फ्रिज में रख दें

छह से 7 घंटे के लिए इसे ना फूलने के लिए छह से 7 घंटा चाहिए तो फ्रिज में रख दीजिए बाहर रखने से खराब हो जाता है तो इसे हम रख देते हैं फ्रिज में फिर अगली सुबह आपको दिखाएंगे कि यह चिया सेट्स कैसे फूल जाता

है तो 6 सा घंटे के बाद जब आप इसे चेक करेंगे ना तो काफी अच्छे से फूल जाता है जैसे साबूदाना फूल जाता है जब साबूदाना बनाते हैं ना तो कैसे फूल जाता है ट्रांसपरफेक्ट डाल के खा सकते हैं कॉर्नफ्लेक्स के साथ इसे आप खा सकते हैं या फिर ओट्स बना के

उसमें डाल के चिया सीड्स को खा सकते हैं अलग-अलग तरीके से आप खा सकते हैं मतलब पानी में सोक करके भी आप चिया सीड्स को मतलब हर एक चीज में आप डाल के खा सकते हैं तो चीनी की जगह यहां पे मैं हनी यूज कर

रही हूं तो डाबर का हनी यहां पे हमने एक दो चम्मच डाला है तो चीनी की जगह पर हनी जो है काफी हेल्दी होता है तो इसे अच्छे से मिक्स कर लेंगे ऊपर से थोड़े से ड्राई फ्रूट्स डाल देंगे तो आप अपनी पसंद से काजू बादाम पिस्ता कुछ भी डाल सकते हैं तो

बहुत ही हेल्दी और टेस्टी सा यह हमारा स्मूदी या पुडिंग बनके तैयार है चिया सेटस पुडिंग तो इसे जरूर ट्राई करिएगा रेसिपी अच्छी लगे तो लाइक शेयर सब्सक्राइब करिए