Weight Loss

Veggie Pancake | Weight Loss Breakfast | Weight Loss Recipes | Healthy Recipes by Priyankakevyanjan



Veggie Pancake | Weight Loss Breakfast | Weight Loss Recipes | Healthy Recipes by Priyankakevyanjan

Ingredients :
Oats – 3 tsp
Besan – 2 tsp
Cauliflower – 1/2 cup
Onion – 1/2 cup
Beetroot – 1/2 cup
Cabbage – 1/2 cup
Carrot – 1/2 cup
Palak – 1/2 cup
Ghee – 1 tsp
Salt to taste

#healthyrecipes
#weightlossrecipe
#oatsbreakfast
#oatspancake
#oatschillarecipe
#oatschillaforweightloss
#healthybreakfastrecipe
#dietrecipestoloseweightfast
#priyankakevyanjan
#healthyrecipesbypriyankakevyanjan

Song: MBB – Beach (Vlog No Copyright Music)
Music provided by Vlog No Copyright Music.
Video Link:  https://youtu.be/bfjxyOtpvlA

Thank you for watching.
Like, Share and Subscribe
Please follow my Instagram and Facebook page – Priyankakevyanjan

यदि आपको अपना वेट कम करना है तो आप इस वाली ब्रेकफास्ट की रेसिपी को जरूर ट्राई करें इसे बनाना बहुत ही आसान है सब्जियों से भरपूर बस एक छोटे चम्मच घी या तेल से आप इसे बना सकते हैं यदि आपको आज की यह वीडियो हेल्पफुल लगे तो प्लीज वीडियो में

कमेंट कर बताएं वीडियो को लाइक और शेयर करें और चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें तो आइए आज की बहुत ही हेल्दी और वेट लॉस रेसिपी शुरू करते हैं हेल्दी पैनकेक बनाने के लिए हम अपनी पसंद की सब्जियां ले लेंगे तो सब्जियों को पहले अच्छे से धो लें और

उसके बाद बारीक काट लें तो सब्जियों में मैंने यहां पर आधा कप गोभी लिया है आप इसकी जगह ब्रोकली भी इस्तेमाल कर सकते हैं आधा कप प्याज लिया है मैंने और इसके बाद हम ले लेंगे पालक तो यह आधा कप मैंने पालक लिया है इसे बारीक काट कर लें गाजर हम ले

लेंगे आधा कप पत्ता गोभी या बंद गोभी ले लेंगे आधा कप और ये मैंने आधा कप बीटरूट लिया है बीटरूट बहुत हेल्दी होता है तो आप इसे जरूर डालें तो सब्जियां आप इसमें अपने पसंद के हिसाब से ले सकते हैं जो सब्जियां आपको ज्यादा पसंद है आप वो डालें और जो

सब्जियां आपको नहीं पसंद है आप वो स्किप कर सकते हैं तो सब्जियां आप बारीक काट कर डालें और यदि आपको सब्जियां बारीक नहीं काटनी है तो आप इसे ग्रेट भी कर सकते हैं जैसे गाजर बीटरूट आप इन्हें ग्रेट भी कर सकते हैं तो जो काटने लायक है सब्जियां आप

उसे काट लें और जो ग्रेट करने लायक है आप ग्रेट कर लें आप इसमें हरा प्याज भी इस्तेमाल कर सकते हैं उससे ये और भी टेस्टी बनेगा तो सब्जियों को आप जितना बारीक कट करेंगे चिल्ला उतना ही अच्छा बनेगा तो सब्जियों को हमने एक बर्तन में

डाल लिया है अब हम इसमें डाल देंगे ओट्स तो यह तीन बड़े चम्मच ओट्स डाल दें इसके बाद हम इसमें डाल देंगे बेसन तो यह दो चम्मच बेसन डाल दें यदि आपको बाइंडिंग बहुत अच्छी चाहिए तो आप बेसन की क्वांटिटी बढ़ा सकते हैं बेसन आप थोड़ा सा ज्यादा ऐड

कर सकते हैं 1 चौथाई छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डाल देंगे और इसके बाद हम इसमें डाल देंगे स्वाद के अनुसार नमक बस और इसमें कुछ भी ऐड नहीं करना है थोड़ा सा पानी डालेंगे तो यह मैंने पांच से छह चम्मच पानी ऐड किया है पानी डालने के बाद इसे अच्छे से

मिला लें तो पानी का इस्तेमाल आप उतना ही करें कि ये अच्छे से बाइंडर हमने सब्जियों में नमक डाला है नमक मिक्स करने से सब्जियों से मॉइश्चर रिलीज होगा तो आप इसे ऐसे मिक्स करने के बाद इसे 10 मिनट ढक दे ताकि सब्जियां जो है अच्छे

से सॉफ्ट हो जाए तो यहां पर हमने इसे अच्छे से मिला लिया है अब हम इसे ढक देंगे ताकि सब्जियां जो है थोड़ी सॉफ्ट हो जाए तो यहां पर 10 मिनट हो चुके हैं हम इसे वापस एक बार ऐसे मिक्स कर लेंगे तो सब्जियां पहले से थोड़ी सी सॉफ्ट हो गई है

अब चलते हैं गैस की तरफ तो यहां पर मैंने गैस ऑन करके एक पैन रखा है इसमें हम डाल देंगे एक चम्मच घी इसे ऐसे स्प्रेड कर लें घी की जगह आप तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं गैस का फ्लेम हम पूरे प्रोसेस में धीमा रखेंगे तो पैन में यह मिक्सचर डाल

दें और उसके बाद स्पून की सहायता से इसे ऐसे स्प्रेड कर लें धीमी आंच पर इसे चार से 5 मिनट पकने देंगे तो यहां पर पैन को कवर कर दें और इसे पकने दें तो चिल्ला को हमें तब तक पकाना है जब तक कि यह दोनों ओर

से अच्छी तरह पक नहीं जाए तो यहां पर 5 मिनट हो चुके हैं चिल्ला एक और अच्छी तरह सख गया है इसे हमने पलट दिया है धीमी आंच पर इसे दूसरी ओर भी अच्छी तरह सेक लेंगे तो पैन को कवर कर दें और इसे दूसरी ओर भी

अच्छी तरह सिकने दें चार पा मिनट बाद यह मैंने पैन से ढक्कन हटाया चिल्ला दोनों और अच्छी तरह सिक गया है तो एक बार के चिल्ला सिकने में 8 से 10 मिनट लगेंगे धीमी आंच पर सेम इसी तरीके से हम दूसरा चिल्ला बना के तैयार करेंगे तो पैन में एक चम्मच घी

या तेल डाल दें इसे ऐसे स्प्रेड कर लें और उसके बाद मिक्सचर डाल के इसे स्पून से ऐसे स्प्रेड कर लें गैस का फ्लेम धीमा रखें और धीमी आंच पर इसे दोनों ओर अच्छी तरह पकने दें तो यदि आप यह बहुत ज्यादा मोटा बनाते

हैं तो इसे पकने के लिए समय दें तो हमने इसमें बहुत सारी सब्जियां ऐड की है जिसे प ने में समय लगता है और जैसे ही अच्छे से पक जाएगा दोनों ओर से हम इसे एक प्लेट में निकाल लेंगे आप इसे दही के साथ सर्व करें तो यह बहुत ही आसान एकदम परफेक्ट

ब्रेकफास्ट रेसिपी है तो ये दूसरा चिल्ला भी अच्छे से पक गया है तो यह हमारा बहुत ही हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी बनके तैयार है आप इस हेल्दी पैनकेक की रेसिपी को जरूर ट्राई करें यह वेट लॉस में जरूर हेल्प करेगा यदि आपको आज की ये वीडियो अच्छी लगी

हो तो प्लीज कमेंट कर बताएं वीडियो को लाइक और शेयर करें चैनल को सब्सक्राइब करें और प्लीज नोटिफिकेशन बेल भी क्लिक करें ताकि आने वाली वीडियोस की आपको सारी नोटिफिकेशंस मिले