Snacks

Eggless ragi biscuit -finger millet cookies healthy snacks recipe



ragi cookies finger Millet cookies calcium fiber se bharpur kids healty atta cookies recipe.thanks for watching

हेलो एवरीवन स्वागत है आप सभी का फिर से मेरे चैनल में आज मैं आपके लिए लेकर आई हूं फिंगर मिलेट जिसको रागी का आटा बोलते हैं उसकी रेसिपी एगलेस रागी बिस्किट बनाऊंगी आज मैं बहुत ही हेल्दी तरीके के बिस्किट हैं यह बनाइए और एंजॉय कीजिए इसमें भरपूर मात्रा में आपको फाइबर

प्रोटीन एंड कैल्शियम मिलेगा इसके लिए तो यह बिस्किट बहुत ही हेल्दी है हेल्दी तो सभी के लिए बड़ों बच्चों सभी के लिए हैं मगर आप इस तरीके से बनाएंगे तो आपके बिस्किट का जो टेक्सचर है बहुत ही अच्छा बनेगा बहुत ही मतलब स्मूथ और बहुत ही

अच्छा यह चाय के साथ बिस्किट लगते हैं बनाइए एंड एंजॉय कीजिए यहां पर मैंने घी लिया है आप चाहे तो यहां घी की जगह बटर का भी यूज कर सकते हैं घी और बटर को हमें अच्छे से मिक्स करना है यहां पर एक कप 2/3

कप मैंने रागी का आटा लिया है यानी कि फिंगर मिलेट एंड 1/3 कप गेहूं का आटा लिया है गेहूं का आटा ऑप्शनल है यहां पे आप चाहे तो मैदा का भी यूज करते हैं मैंने मैदा का यूज नहीं किया है यहां पर हम लेंगे बेकिंग पाउडर बेकिंग सोडा का यूज

हमें नहीं करना है इसमें सोडा नहीं जाएगा तो आप बेकिंग पाउडर का ही यूज करें एंड इसको मतलब थोड़े फ्लफी हाथों से धीरे-धीरे इसको जो डो में इसको हमें तैयार करना है इसका एक डो तैयार करना है हमें इसको ज्यादा फोर्सफुली नीड नहीं करना है हल्के

हाथों से ही इसको मिक्स करके हमें इसका डो तैयार करना है यहां पर मैंने जब मैं मैंने देखा मतलब मेरा जो मिक्सर था कुछ ज्यादा ही भुरभुरा टाइप लग रहा था तो मैंने उसमें दो बड़े चम्मच दो टेबल स्पून ही मान लीजिए दो टेबल स्पून दूध का यूज करके इसका डो मैंने

तैयार कर लिया अब यहां पर मैं इसको ओटीजी में बेक करने वाली हूं आप चाहे तो किसी भी कुकर कढ़ाई किसी में भी जो भारी तले का आपके पास बर्तन हो उसमें बेक कीजिए अपने जो डो है डो के छोटे-छोटे पेड़े लेंगे पेड़ों को ऐसे शेप देंगे मतलब कुकी का शेप

देंगे हल्के हाथों से और इसको थोड़ा सा प्रेस करके हम अपनी जो है प्लेट उसमें ऐसे रख लेंगे और ओटीजी मेरा 10 मिनट के लिए मैंने फीट कर दिया था जो भी टाइमिंग है वो स्क्रीन प दी हुई है वहां से देखकर आप बना सकते

हैं यहां पर कुकीज मैंने बेक होने के लिए रख दी हैं बेक होने के बाद मैं इनका टेक्सचर दिखाऊंगी आपको किस तरह की ये कुकीज बनके तैयार हुई है खाने में एकदम सॉफ्ट एंड मुह में घुल जाने वाली ये कुकीज बनके तैयार हुई थी वीडियो कैसा लगा कमेंट

में बताइए अच्छा लगा हो तो एक लाइक कीजिए मिलते हैं एक नई रेसिपी के साथ बाय थैंक्स फॉर वाचिंग