Lunch

Weightloss Lunch Recipes | 2 Weightloss Lunch Ideas | High Protein Lunch Recipes | Lunch Recipes



Weightloss Lunch Recipes | 2 Weightloss Lunch Ideas | High Protein Lunch Recipes | Lunch Recipes

Hi everyone sharing Very healthy version of rice and roll recipe for weightloss if you want to do long term weightloss with slowly – gradually with natural process you need to eat balance diet in daily life and avoid deficiencies. Use these recipes and share your experience, this very tasty healthy and nutritious. Please subscribe and share thank you.

Topic Covered ❤️

#dietitianneenaseth

#dietitianneenaseth
#WeightlossLunchRecipes
#2WeightlossLunchIdeas
#HighProteinLunchRecipes
#LunchRecipes
#howtoloseweightfast
#weightlosslunchrecipes
#lunchrecipesforweightloss
#lunchrecipesindian
#howtolooseweightfast
#weightlossdietchart
#vajankamkarnekeupay
#motapakamkarnekeupay
#indianweightlossdietplan
#summerdietplan2024
#summerweightlossdietplan
#skinnyrecipes
#highproteinlunchforweightloss
#Riceandroll
high protein lunch
indian weight loss lunch recipes
weight loss lunch recipes
weight loss recipes for lunch
high protein lunch recipe
healthy lunch ideas
healthy lunch recipes
healthy recipes for weight loss
easy recipes
high protein lunch for weight loss
lunch recipes indian
recipe,healthy lunch ideas for weight loss
high protein lunch,
indian weight loss lunch recipes

❤️Latest Video
How to use Jeera for weightloss

Healthy No sugar Kheer

Magical Weightloss Paratha

Millet Upma Recipe

Fried Rice Recipes For Weightloss

Get Your Periods Immediately

How to use Jeera Water For Weightloss

Moong Dal Paratha Recipe For Weightloss

Barley Pulao For Weightloss

Tamarind Water for Weightloss

Oats Paratha Roll

Moringa Paratha Recipe

❤️❤️ Subscribe This channel
https://youtube.com/@DietitianNEENASETH

❤️❤️
Subscribe My New Channel
Link
https://youtube.com/@fitfoodandhealth

Twitter❤️❤️
https://twitter.com/DieticianSeth?s=08

Website❤️❤️

Home

Facebook -❤️❤️
https://www.facebook.com/neenanamita/

Instagram-❤️❤️
https://www.instagram.com/dt.neenanamita/

Pinterest-❤️❤️
https://pin.it/6XlEFN7B0

हेलो एवरीवन वेलकम बैक टू माय चैनल मैं
हूं डायट नीना सेठ तो आज मैं आपको दूंगी
दो ऐसी लंच की रेसिपी जो आपके मुंह का
जायका भी अच्छा रखेंगी साथ में ही आपके
वेट लॉस को स्पीड अप करने में पूरी हेल्प
करेंगी दोनों ही रेसिपीज बहुत ही रिच हैं
प्रोटीन में भी और साथ में ही आपकी हेल्थ
के लिए बहुत ही ज्यादा बेनिफिशियल है
रेसिपी अच्छी लगे और वीडियो अच्छी लगे तो
चैनल को सब्सक्राइब कीजिएगा और इसको जब आप
यूज करेंगे तो मुझे फीडबैक जर जरूर
दीजिएगा लंच बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है
दिन का क्योंकि अगर हम लंच ठीक से करते
हैं तो हम डिनर में कोई भी मिस्टेक नहीं
करते हैं क्योंकि जिन लोगों का लंच स्किप
हो जाता है वो डिनर में ओवरईट कर लेते हैं
और सेकंड डे उनका वेट शूट अप करट जाता है
तो इसलिए जब हम लंच कर लेते हैं ढंग से तो
हम रात को डिनर बहुत ही माइंडफुल तरीके से
करते हैं और लंच आपने बिल्कुल ढंग से करना
है जिससे कि आप डिनर में कोई मिस्टेक ना
करें तो वेट लॉस को स्पीड अप करने के लिए
लंच का बहुत ही ज्यादा
इंपॉर्टेंस है तो लंच आप जरूर करें ये
दोनों ही रेसिपी बहुत ही टेस्टी और
न्यूट्रिशिया है और आपकी हेल्थ के लिए
बहुत ही ज्यादा बेनिफिशियल है तो करते हैं
किचन का रुख और मैं आपको बताऊंगी कि यह
कैसे बनेंगी आइए मेरे साथ मेरे किचन में
वेट लॉस फ्राइड राइस बनाने के लिए यहां पे
मैंने ली है एक कढ़ाई और उसमें डाल दिया
है एक चम्मच ऑयल और यह राइस बहुत ही कम
ऑयल में बनने वाले हैं साथ में ही मैं डाल
रही हूं इसमें चॉप्ड अनियन ग्रीन चिल्ली
और जिंजर और गार्लिक आपको को जैसा स्पाइस
पसंद है आप वैसा ही करना और साथ में ही
इसको अच्छे से सौते कर देंगे और उसके बाद
इसमें डालेंगे कोई कोई भी वेजेस जो भी
आपके पास है मैं यहां पे बींस डाल रही हूं
मटर डाल रही हूं तीनों कलर की कैप्सिकम
डाल रही हूं सब ऑप्शनल है आपके पास जो भी
अवेलेबल वेजिटेबल हो वो डाल सकते हैं साथ
में ही मैंने इसमें कैरेट डाल दी है और यह
राइस आप खा सकते हैं एक बाउल अपने लंच
टाइम पे और ये बहुत ही ज्यादा फिलिंग है
इसमें डाल दिया है मैंने हिमालयन पिंक
सॉल्ट और जिन लोगों को ब्राउन राइस सूट
नहीं करते हैं वह भी वाइट राइस खा सकते
हैं वेट लॉस में और साथ में ही डाल दिए है
मैंने इसमें पेपर दोनों के ग्लामिक
इंडेक्स में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता
है और कई बार ब्राउन राइस से बहुत सारे
लोगों को प्रॉब्लम होती है डाइजेशन इश्यूज
हो जाते हैं तो इसलिए आप वाइट राइस आराम
से मजे लेकर खा सकते हैं यहां पे सब्जियां
हो चुकी है बट मशी नहीं की है तो इसमें
मैंने दो बाउल राइस डाल दिए है क्योंकि ये
तीन से चार लोगों के ये मैं बना रही हूं
आप इसमें से एक बाउल खा सकते हैं थोड़ी सी
सोया सॉस और थोड़ी सी चिली सॉस डालिए बस
एक-एक स्पून फॉर द टेस्ट और उसके साथ में
ही एप्पल साइडर विनेगर डाल दिया है एक
चम्मच और अब ये देखिए कितने अच्छे लग रहे
हैं कलरफुल और ये बन चुके हैं अब हमने
इसमें एक ऐसा टच देना है जिससे कि आपको
मार्केट वाला मजा आ जाए तो यहां पे मैंने
पनीर लिया है और उसके ऊपर थोड़े से चिली
फ्लेक्स लगा दिए हैं और पनीर बहुत ही
अच्छा प्रोटीन का सॉस है और कैल्शियम का
भी और वेजीटेरियंस के लिए तो बेस्ट है जो
लोग नॉनवेज खाते हैं वो ऐसा चिकन के साथ
कर सकते हैं वो चिकन को ग्रिल करके एक पीस
खा सकते हैं इस राइस के साथ और यहां पे जो
है मैंने पनीर को इसके ऊपर इस तरीके से
रोस्ट होने के लिए रख दिया है और इसको हम
फ्लिप कर कर के रोस्ट कर लेंगे अच्छे से
और उसके बाद इसमें मैं थोड़ी सी सीजनिंग
और डाल दूंगी पिज़्ज़ा और पास्ता वाली और
ऊपर से तो हमने लगाई है चिली फ्लेक्स और
सीजनिंग साथ में ही इसके ऊपर थोड़ी सी और
डाल दूंगी और साथ में ही इसमें मैंने
सेसमी सीड डाल दिए हैं तो आपको जो मार्केट
वाली क्रेविंग होती है ना वेट लॉस में वो
बिल्कुल नहीं होने वाली है यहां पे मैंने
कोरिएंडर लीव्स भी डाल दी है तो इसका एक
पीस रख के आप आराम से एक बाउल अपना खा
सकते हैं लंच में तो 100 ग्राम राइस अगर
आप कुक्ड फॉर्म में खाते हैं या 150 ग्राम
राइस अप्रॉक्स तो आपका वेट बिल्कुल नहीं
बढ़ने वाला है और अपने आपको अपने
एक्सरसाइज मोड प जरूर डालना है और साथ में
ही आपने वाटर ज्यादा लेना है तो ये देखिए
हमारे राइस बनकर तैयार है और ये इस पे इस
तरीके से आप पनीर डाल के और ये आपका वाला
बाउल है तो इस तरीके से आपने इतने लेने
हैं और साथ में ही एक पीस पनीर डाल के आप
मजे लेकर अपने लंच को एंजॉय कर सकते हैं
वेट लॉस में अब वेट लॉस में इतना अच्छा
लंच मिलेगा आपने कभी सोचा तो मुझे कमेंट
में जरूर बताना तो यहां पे मैं बना रही
हूं वेट लॉस रोल जिसके लिए मैंने जवार का
आटा लिया है 1 ए हाफ कप और यह विटामिन सी
और बी में रिच होता है और डायबिटीज वालों
के लिए बहुत बेस्ट है यह एनर्जी लेवल्स को
बूस्ट करता है और यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन
है आपके वेट लॉस के लिए इसमें मैंने डाल
दी है अजवाइन और साथ में ही डाल दिया है
सॉल्ट और अब इसमें डाल दूंगी मैं थोड़ा सा
खाने वाला सोडा और पेपर तो पेपर डाल दिए
है मैंने और साथ ही अब इसमें वाटर डाल
दूंगी और इसका हम बनाएंगे बहुत ही अच्छा
सा डो और डो बनाने के लिए आपने जितना पानी
लगे उतना डाल देना है और इस तरीके से यह
हमारा डो बन गया है इसे 10 से 15 मिनट के
लिए हम रेस्ट देंगे तब तक हम इसकी स्टफिंग
बना लेते हैं जिसके लिए मैंने एक चम्मच
ऑयल लिया है और इसमें डाल दे रही हूं मैं
अनियन अनियन मैंने लॉन्ग कट किए हैं और
साथ में ही डाल दी है ग्रीन चिल्ली और
जिंजर और गार्लिक इसको आपने हल सा सौते
करना है और सौते करने के बाद हम इसमें
डालेंगे ऐसे ही लंबी कटी हुई गाजर और साथ
में ही डाल देंगे तीनों कलर की कैप्सिकम
और इस रोल में आप कोई भी सब्जी डाल सकते
हैं मेरे पास ये अवेलेबल है डाल दे रही
हूं और साथ में ही आप अकेले ग्रीन
कैप्सिकम का भी यूज कर सकते हैं सॉल्ट एंड
पेपर डाल दिया है और अब हमने इसको अच्छे
से सौदे करना है बट मशी नहीं करना है
क्रंची सब्जियां रहनी चाहिए तो इसको थोड़ी
देर के लिए हम कवर कर देंगे और बस उसके
बाद कि 2 मिनट बाद मैंने इसे ओपन कर दिया
है 2 से 3 मिनट बाद और यह देखिए अच्छे से
यह हो गया है बट मशी नहीं है क्रंची है अब
इसमें डाल दिया है मैंने एक चम्मच टोमेटो
सॉस सबकी फेवरेट होती है और साथ में ही
सोया सॉस और साथ में ही डाल दे रही हूं
मैं इसमें थोड़ी सी चिली सॉस तो यह तीनों
एक-एक चम्मच डालने के बाद मैंने इसमें
पिज़्ज़ा पास्ता सीजनिंग डाल दी है इसका
टेस्ट बहुत ही अच्छा होता है और साथ में
ही आपको अगर वीकेंड पे कोई क्रीमिंग हो
रही है तो आप इस तरीके से घर में बनाकर
इसको रोटी में रोल करके बच्चों को दे सकते
हैं और खुद भी खा सकते हैं और इसमें डाल
दिया है मैंने पनीर करीब 70 ग्राम पनीर
डाला है और उसके बाद हम तवे पे लगा लेंगे
यह ऑयल और यह हम इसमें इस तरीके से इसको
स्प्रेड करेंगे जो हमने बैटर बनाया था और
आप लोगों को एक बात बता दूं मैंने जो
फर्स्ट इसमें छीला डाला ना तो वो टूट गया
तो मैंने इसमें हाफ कप व्हीट फ्लावर मिला
दिया है तो यह बिल्कुल ग्लूटेन फ्री नहीं
है पूरा इसमें मैंने हाफ कप व फला मिला
दिया था तो अब हम इसको थोड़ा सा अच्छे से
रोस्ट कर लेते हैं बहुत ही हल्का सा ऑयल
लगा के जिससे कि हमारा यह रोल की शेप
अच्छे से ले पाए और बहुत ही ज्यादा देखने
में भी टेस्टी लगे तो इस तरीके से मैं
इसको रोस्ट कर ले रही हूं और ऐसा आप एक
रोल खा सकते हैं आराम से तो इसको मैंने
प्लेट प निकाल लिया है तो अब हम इसका रोल
बना लेते हैं तो इसमें मेरे पास घर में
ग्रीन चटनी बनी हुई है यह इसमें है
कोरिएंडर ग्रीन चिलीज है और थोड़ा सा
गार्लिक है इस चटनी में तो इसको मैंने लगा
दिया है साथ में ही लेटस लीव लगा दी है और
उसके बाद हम ये जो स्टफिंग बनाई थी उसको
इस पे रख देते हैं इसको यहां हम एक रोल की
शेप दे देते हैं और इस तरीके का एक रोल आप
आराम से मजे लेकर लंच में खा सकते हैं
बहुत ही टेस्टी है ये दोनों ही लंच की
रेसिपी बहुत ही टेस्टी है और बहुत ही
न्यूट्रिशस बनी है तो आप इनका जरूर यूज
करें लंच में क्योंकि ये आपको कंप्लीट
फिलिंग भी देंगी और साथ में ही ये आपकी
हेल्थ को भी बहुत सारे बेनिफिट्स देंगी
आपकी वेट लॉस को स्पीड अप रखने के लिए ये
बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल है तो आप इन
दोनों रेसिपी का जरूर यूज कीजिएगा और मुझे
जरूर कमेंट सेक्शन में बताइएगा कि आपने
इनका यूज किया तो आपको क्या बेनिफिट्स हुए
वीडियो पसंद आए तो उसे लाइक और शेयर करना
बिल्कुल मत भूलिए और चैनल को सब्सक्राइब
कर लीजिएगा मिलती हूं जल्दी ही एक नई
रेसिपी के साथ तो कनेक्टेड रहिएगा