Sandwich

Aloo or Potato Sandwich Recipe ||Tasty & healthy sandwich | breakfast or snack recipe



Aloo or Potato Sandwich Recipe ||Tasty & healthy sandwich | breakfast or snack recipe
#how to make aloo sandwich
#potato sandwich recipe
#healthy and tasty sandwich
# kids tiffin box recipe
#breakfast or snack recipe
#aloo sandwich recipe in hindi

हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपका मेरे
आलू के इन हेल्दी ए टेस्टी सैंडविच को
बनाना इसे बनाने के लिए यहां पर मैंने कुछ
ब्राउन ब्रेड की स्लाइस के अलावा ये चार
उबले हुए आलू लिए हैं जिन्हे मैंने यहां
पर छील लिया है तो सबसे पहले मैं सैंडविच
के लिए फिलिंग बनाकर तैयार करूंगी तो आलू
को इस तरीके से हाथों से मैश कर
लेंगे यहां पर मैं इन्हें हाथों से मैश
करके डाल रही हूं आप चाहो तो इन्हें
ग्रेटर से ग्रेट भी कर सकते हो तो अब मैं
इसमें ऐड करूंगी यह बारीक कटी हुई प्याज
तो अगर आप प्याज नहीं खाते हो तो आप इसे
स्किप कर लें बारीक कटा हुआ हरा
धनिया दो बारी कटी हुई हरी मिर्च तो अब
मैं इसमें कुछ पाउडर मसाले ऐड करूंगी तो
इसमें मैंने टेस्ट के अकॉर्डिंग नमक डाल
दिया है तो अब मैं यहां पर इसमें ऐड
करूंगी आधा छोटा चम्मच भुने जीरे का
पाउडर 1/4 चम्मच रेड चिल्ली पाउडर क्योंकि
मैंने हरी मिर्च का भी यूज किया है तो इसे
मैंने कम डाला है है 1/4 चम्मच मैंने
इसमें ब्लैक पेपर पाउडर डाला
है एक पिंच से थोड़ा ज्यादा मैंने इसमें
हींग डाली है यह डाइजेशन के लिए काफी
अच्छी रहती है और लास्ट में इसमें एक
चम्मच से थोड़ा कम चाट मसाला पाउडर डाला
है तो अच्छे से यहां पर इन सभी चीजों को
हाथ से मिक्स कर
लेंगे तो इन सैंडविच को और भी ज्यादा
टेस्टी और हेल्दी बनाने के लिए लास्ट में
मैं इसमें ऐड कर रही हूं यह दो बड़े चम्मच
की हुई भुनी मूंगफली आप चाहो तो इसे स्किप
कर सकते हो लेकिन इनसे बहुत ही अच्छा
टेस्ट आएगा इस फिलिंग में तो यहां पर
हमारी यह बहुत ही टेस्टी फिलिंग बनकर
तैयार है इसे साइड में रख लेंगे तो यहां
पर मैंने ये दो ब्राउन ब्रेड की स्लाइस ली
हैं इनके ऊपर मैं लगाऊंगी पहले
बटर बटर लगाने के बाद इनके ऊपर लगा देंगे
यह सेजवान सॉस आप चाहो तो इसकी जगह टोमेटो
केचप या हरी चटनी का भी यूज कर सकते हो
तो अब मैं यहां पर इसके ऊपर रखूंगी फिलिंग
जिसे हमने बनाकर तैयार किया था और अच्छे
से फिलिंग को फैला
दूंगी तो यहां पर मैंने यह चीज की स्लाइस
ली है तो एक चीज को मैं यहां पर फिलिंग के
ऊपर इस तरीके से रख दूंगी और दूसरी ब्रेड
से इसे कवर कर लूंगी तो एक बार हमें इस
तरीके से इसे थोड़ा प्रेस कर लेना है तो
सेम प्रोसेस से मैं यहां पर दूसरी ब्रेड
भी तैयार कर लूंगी
बटर सेजवान सॉस लगाने के बाद फिलिंग को
अच्छे से यहां पर मैंने इस तरीके से फैला
दिया है तो दूसरी ब्रेड से इसे अब मैं कवर
कर लूंगी और थोड़ा प्रेस कर लूंगी तो यहां
पर अब हमें इन्हें टोस्ट करना है तो
टोस्टर को मैंने पहले ही प्री हीट कर लिया
है तो इसे खोलकर पहले यहां पर थोड़ा सा
बटर अप्लाई करेंगे आप चाहो तो इसकी जगह घी
या ऑयल का भी यूज कर सकते हो तो यहां पर
दोनों ब्रेड को इस तरीके से मैं रख लूंगी
और ब्रेड के ऊपर भी थोड़ा सा बटर लगा
लूंगी दोनों ब्रेड में बटर लगाने के बाद
बटर को अच्छे से इस तरीके से स्प्रेड कर
लेंगे तो टोस्टर को अब मैं बंद कर लूंगी
और इसे तीन से चा मिनट तक टोस्ट करेंगे तो
अगर आपके पास टोस्टर नहीं है तो आप तवे पर
भी दोनों साइड से इन्हें सेक सकते हो तो
यहां पर स्विच ऑफ करने के बाद टोस्टर को
खोल लेंगे और सैंडविच को चेक कर लेंगे तो
फ्रेंड्स यहां पर हम हमारे यह बहुत ही
टेस्टी हेल्दी और क्रिस्पी सैंडविच बनकर
तैयार हैं तो इन्हें मैं यहां पर निकाल
रही हूं इस प्लेट
में तो फ्रेंड्स ये सैंडविच देखने में
जितने टेंप्टिंग लग रहे हैं यकीन मानिए
खाने में यह उतने ही टेस्टी है तो इन्हें
मैंने यहां पर इस प्लेट में निकाल लिया है
आप चाहो तो इन्हें ऐसे ही खा सकते हो
लेकिन मैं यहां पर इन्हें पिज़्ज़ा कटर से
कट कर रही
हूं तो दूसरे सैंडविच को भी मैं यहां पर ा
ट्रायंगल शेप में कट कर लूंगी तो इसे मैं
आपको पास से दिखाती हूं तो फ्रेंड्स यहां
पर हमारे यह बहुत ही टेस्टी हेल्दी
क्रिस्पी और चीजी सैंडविच बनकर तैयार हो
चुके हैं तो आप इन्हें टोमेटो केचप या हरी
चटनी अपनी मनपसंद किसी भी चीज के साथ सर्व
कर सकते हो तो मैं आशा करती हूं मेरी आज
की रेसिपी आपको जरूर पसंद आई होगी तो फिर
मिलते हैं मेरी नेक्स्ट वीडियो में तब तक
के लिए गुड बाय