Salad

Home made 4 Healthy Salad Recipe by food Secrets With Saliha



Home made 4 Healthy Salad Recipe by food Secrets With Saliha
#food #cooking #foodsecretswithSaliha
#foodsecretswithijazansari
#babafoodrrc
#kitchenwithamna
#rubbykakitchen
#chatpatypakwan
#foodfusion
#yesicancook
#sooperchef
In this video i will tell you how to make delicious Health Different salad at home?
your Queries:-
salad recipe,diet recipes,weight loss recipes,how to make salad for ramzan,indian food,pakistani food,hindi recipe,dawat recipes,lunch menu,protein salad,salad,salad for weight loss,how to make protein salad,salad recipes,chana salad indian style,weight loss salad,weight loss recipe,healthy salad recipes for weight losschcikpea salad,protein salad,chickpea salad,chickpeas recipe,protein salad for weight loss,protein salad recipes,chana chaat recipe,chana salad recipe,white chana,white chana recipe,white chana chaat recipe,white chana salad recipe,white chana salad for weight loss,masala chickpeas,masala chickpeas recipe,weight loss salad,healthy salad,healthy salad recipes,chickpea salad recipe,salad recipe,healthy salads,chana salad,chickpea salad vegan,

अस्सलाम वालेकुम जी फोर सकल शम दद कैसे हैं जी आप सब लोग उम्मीद हैला के फजल से ठीक होंगे ु शल होंगे मजे में होंगे ये तो आज हम जो है ना बड़े मजेदार किस्म का हेल्दी बीन सैलेड लेके आए हैं उसके लिए हमें यहां पे राजमा चाहिए और चने चाहिए

सफेद हमने यहां पे एक कप जो है ना वो राजमा लिए बॉयल हुए हुए और आधा कप हमने उसमें चने ऐड किए उसके बाद उसके बाद ज हम इसमें कुकुंबर टोमेटो और कैबेज ऐड करेंगे ब्रक ब्रक छोटे-छोटे से उसके बाद ज हम इसमें नियन ऐड कर देंगे और उसके बाद ज हम

इसमें एक प्याली जो है ना एक कप बॉयल्ड मैक्रोनी ऐड करेंगे उसके बाद यहां पर मेरे पास इमली की चटनी है जो कि घर में बनाई गई हुई है तो इसकी रेसिपी वैसे तो मैं आपके साथ काफी दफा शेयर कर चुकी हूं और अगर आपने वो नहीं देखी है तो डिस्क्रिप्शन में

उसका लिंक दे दिया जाएगा वहां जाकर उसको देख सकते हैं तो यह जो है ना काफी थिक सी इमली की चटनी है वो हम ऐड करेंगे और उसके बाद यहां पे चिल्ली गार्लिक केचप है ये थ्री टू फर टेबल स्पून जो है ना वो ऐड

होगी और उसके बाद फिर हम इसमें चाट मसाला ऐड करेंगे यहां पे 1 टेबलस्पून मैं इसमें चाट मसाला ऐड कर रही हूं और बज ये स्पाइस पसेस डाल के हम इसको अच्छे तरीके से मिक्स अप कर लेंगे तो बड़े मजेदार किस्म की जो है ना वो जूसी किस्म की और चटखारे दार

किस्म की हमारे पास साइड बन के रेडी हो जाता है तो ये हेल्दी तो है यह हेल्दी होने के साथ-साथ ये कि इसका टेस्ट फुल भी है बहुत ऐसे ऐसे कम चीज होते हैं जो कि हेल्दी होने के साथ साथ टेस्ट फुल भी होती

है लेकिन ये जो है ना ये फुल टेस्टी और फुल स्पाइसी किस्म की जो है ना वो चाट टाइप बन जाती है साइड बन जाता है तो खाने में भी आपको बड़ा अच्छा लगता है तो जी ये देखिए जी हमारा जो है ना ये कमाल तरीके का

साइड बन के रेडी हो गया अब हम इसको सर्व करते हैं और फिर देखते हैं कि ये ल कैसा रहा है तो जी ये ट्राई आप जरूर कीजिएगा ट्राई करके मुझे इसका ऑनेस्ट रिव्यू दीजिएगा अगर पसंद आए तो लाइक कर दीजिएगा और अगर दिल करे तो सब्सक्राइब कर दीजिएगा और मुझे

दुआओ में याद रखिएगा मिलते हैं इंशाल्लाह नेक्स्ट रेसिपी में अल्लाह निगहबान अस्सलाम वालेकुम जी फोर सीक्रेट साल खुशामदीद कैसे हैं जी आप सब लोग उम्मीद है जी अल्लाह के फजल से ठीक होंगे खुशाल होंगे मजे में होंगे तो जो है ना वो थोड़ी सी आज थकी थकी सी आवाज तो हर वीडियो में

ऐसे की आवाज ही होती है लेकिन आज जो है ना वो ज्यादा ही मैं टुन हुई पड़ी हूं तो जी आज हम जो है ना बड़ा हेल्दी किसम का सैलेड बनाने लगे हैं और ये जो है ना चिकन सैलेड है बड़ा मतलब कि ये हेल्दी है और डाइट के

लिए बेस्ट है आप अफता में भी इसको जो है ना वो बना सकता है रमजान के लिए भी ये रेसिपी जो है ना वो आप सेव कर लें तो जो यहां पर हमने चिकन लिया बोनलेस इसमें हमने जो है ना वो साल्ट ऐड किया हाफ टीस्पून

उसमें हमने जीरा ऐड किया हाफ टीस्पून और हाफ टीस्पून हमने उसमें ब्लैक पेपर ऐड किया यहां पे हाफ टीस्पून हाफ टीस्पून यहां पर गली का पाउडर ऐड होगा हाफ टीस्पून इसमें जो है ना वो पेप्र का पाउडर ऐड कर रहे हैं उसके बाद हाफ टीस्पून इसमें

ओरिगैनो ऐड करेंगे यहां पर मैं टू टीस्पून जो है वो योगर्ट ऐड कर रही हूं ठीक है तो जी बस ये सब इंग्रेडिएंट्स हमने इसमें ऐड करने हैं और इसको जो है ना मिक्सचर को अच्छी तरीके से मिक्स कर लेना है और फिर इसको 20 मिनट्स के लिए हमें

रेस्ट देनी है यानी कि मैरिनेट होने के लिए रख देना है और उसके बाद यहां यहां पर कुछ हमारे पास जो है ना वो वेजिटेबल्स हैं उसको हम उसकी कटिंग कर लेते हैं अच्छा जी यहां हमारे पास जो है ना वो कुकुंबर है और कुछ और वेजिटेबल्स अच्छा कुछ वेजिटेबल्स

जो है ना वो हम ऐसे ही कट करके ऐड करेंगे और कुछ जो है उसको हम जो है ना वो ऑलिव ऑयल में सोटे करेंगे तो यहां पर जो ऐसे ही जो कच्ची वेजटेबल्स ऐड होनी है उसमें हमारे पास कुछ सैलेड की चीजें हैं जैसे कि

ये कुकुंबर है थोड़ा सा हम इसमें जो है ना वो टोमेटो ऐड करेंगे और कैप्सिकम ऐड होगी तो जी इसको हमने इस तरीके से लंबे-लंबे साइज जो है ना वो कट कर लेना है उसके बाद यहां पर एक दरमियानी साइज का हमारे पास जो

है ना वो टोमेटो है इसको भी इसी तरीके से हमने थोड़ा लंबे साइज में जो है ना वो कट करना है अगर आप चाहते हैं तो आप इसके अंदर से जो इसके लिक्विड पार्ट होता है जो इसके सीडस होते हैं वो आप इसको जो है ना वो निकाल सकते

हैं और जी यहां जो है हमारे पास कैबेज है इसको भी हमने इसी तरीके से जो है ना वो बारीक बारीक सा कट कर ले उसके बाद जी हम वो वेजिटेबल्स कट करते हैं जिसको हमने जो है ना वो ऑलिव ऑयल में सोटे करना है तो जो उसके लिए हमने यहां पे

ब्रॉकली ली है इसको हमने जो है ना वो जैसे हम कट करते हैं गोभी को कट किया जाता है वैसे हमने जो है ना वो इसको भी कट कर लेना है छोटे-छोटे पीसे में अच्छा वैसे यह तमाम चीजें जो है ना वो हेल्थ के लिए इतनी अच्छी होती है आपकी

बॉडी के लिए जो है ना वो काफी ज्यादा बेनिफिशियल होती है तो यह जो है ना यह लाजमी हमें अपनी जो जिंदगी है उसका इसको हिस्सा बनाना चाहिए और यह जो रमजान में ज्यादा हम अगर आयली चीजें हम अगर खा रहे हैं या कुछ भी ऐसा खा रहे हैं तो मेरा यह

मानना है कि आप साथ इन चीजों को जो है ग्रीन वेजिटेबल्स है उनको साथ लाजमी जो है ना वो में रखना चाहिए तो यह कि आपको क्या आपको यह हेल्दी रखते हैं और ज्यादा फिर आपको जो है ना वो यली चीजों का इतना नुकसान नहीं हो पाता जब आप साथ ये जो है

ना वो कच्ची वेजिटेबल्स ले रहे होते हैं उसके बाद जी हमें इसके लिए कैरेट चाहिए इस तरीके से हम इसकी कटिंग करेंगे कि इसका जो हार्ट पार्ट है उसको अंदर से अलग लेंगे और साइडों से हम इसकी कटिंग कर लेंगे तो इसको भी हमने जो है ना वो बड़क बड़क साइज में

लंबा-लंबा सा काट लेना है वैसे तो हम इस कैरेट को भी जो है ना वो ऐसे ही ऐड कर सकते हैं यानी कि यल में अगर हम जाए तो इसको ना सोटे करें लेकिन यह थोड़ी सख्त होती है ये इसको जो है ना वो जो बड़े लोग होते हैं बुजुर्ग होते हैं

उनसे यह चुबा में जो है ना मसला आ रहा होता है इस वजह से इसको जो है ना थोड़ा सा हम इसको ऑलिव ऑयल में इस वजह से इसको सोटे करेंगे तो जी अगर आप थोड़े से यंग है और आपके यह इजी होता है इसको खाना तो मैं

कहती हूं कि यह तो पहले बहुत बड़ी नियत है अल्लाह का शुक्र अदा करें और दूसरा यह कि और आप इसको जो है ना वो कचा ऐड कर ले उसके बाद यहां पर कैप्सिकम है मेरे पास कैप्सिकम को भी जो है ना वो मैं थोड़ा बड़े साइज का काट रही हूं क्योंकि सोट

होने के बाद ये बिल्कुल ही एकदम छोटी-छोटी स हो जाती है और मुझे इन वेजिटेबल्स को थोड़ा सा जो है ना वो कच्चा कच्चा सा ही रखना है यानी कि हाफ कुक करना है उसके बाद यहां पर हमने 4 टेबल स्पून ऑलिव ऑयल ऐड किया और इसमें जी हम यह मैरिनेट किया हुआ

चिकन ऐड कर देंगे और इसको जो है ना वो थोड़ी देर के लिए पका लेंगे तकरीबन फोर टू फव मिनट्स के लिए क्योंकि ये एकदम जो है वो बारीक बारीक सा कटा हुआ है और इसकी जो स्लाइसेज हैं ये काफी जो है ना वो पतले से

हैं तो यह जो है ना वो जल्दी से पक जाएगा और अच्छे से मतलब कुक भी हो जाएगा तो कुछ देर के लिए हमें इसको जो है ना वो पकाना है और उसके बाद इसको जो है ना अलग कर लेना है इसी ऑयल में जो है हम वेजिटेबल्स अपने

फ्राई कर लेंगे तो जो चिकन हम निकाल चुके हैं अब हम इसमें जो है ना वेजिटेबल्स ऐड कर देते हैं अच्छा जी यहां पर जो है ना मेरे पास हाफ ओनियन भी पड़ा हुआ था तो मैंने वो भी जो है ना वो कट करके ऐड कर दिया वैसे उसका

भी टेस्ट जो है ना मैंने ऑब्जर्व किया कि अच्छा आता है अगर उसको सोटे करके ऐड किया जाए तो आप वो भी ऐड जो है ना वो कर सकते हैं तो बस जी इसको जो है ना वो ऐड करने के बाद हमने थोड़ा सा मिक्स अप करना है हल्का

सा मीडियम फ्लेम पे और उसके बाद इसमें थोड़ा सा हम इसमें सॉल्ट ऐड करेंगे चुटकी भर और ब्लैक पेपर इसमें थोड़ा सा ऐड होगा बस ज्यादा और कुछ इसमें स्पाइसे वगैरह ऐड नहीं करनी है हमने बस ये दो चीजें हमने इसमें ऐड करके ना तो इसको मिक्स अप कर आप

सोच रहे होंगे कि इसमें और कुछ तो ऐड करना नहीं तो टेस्ट से बनेगा तो टेस्ट भाई ओलिव यल से ही टेस्ट बनेगा बाकी जो यल होता है उसको कोई फ्लेवर नहीं होता लेकिन जो ऑलिव यल है उसका जो अलग किस्म का जो टेस्ट आता

है तो वह आपकी चीज को जो है ना वो काफी टेस्ट फुल बना देता है उसके बाद जी इसको हमने उतार लेना बस वेजिटेबल्स अब जो तमाम चीजों को जो है ना मिक्स अप कर लेते है यहां पर जी जो चिकन हमने सोटे

किया था वो ऐड करना है यहां पे सटे की हुई वेजिटेबल ऐड कर देनी है उसके बाद यहां पर हम थोड़े से वनस ऐड करेंगे और थोड़ा सा हम इसमें कैश ऐड कर देंगे और फिर हमने इसमें एक जो है ना व लेमन स्कज कर देना

है और पेट जी हमने इस तमाम मिक्सचर को जो है अच्छे से तरीके से मिक्स अप कर लेना है तो ये हमारा जो है जल्दी किस्म का चिकन सैलेड बनके रेडी हो गया तो जी आपको रेसिपी कैसी लगी है मुझे कमेंट करके लाज में बताइएगा लाइक कर दीजिएगा सब्सक्राइब कर

दीजिएगा मुझे दुआओ में याद रखिएगा मिलते हैं इंशाल्लाह नेक्स्ट रेसिपी में अल्लाह निगेहबान अस्सलाम वालेकुम जी फूड सीक्रेट्स वि सालम खुशामदीद कैसे हैं जी आप सब लोग उम्मीद है अल्लाह के फजल से ठीक होंगे खुशाल होंगे मजे में होंगे ये तो आज हम एक बहुत मजेदार

किस्म का जो चना सैलेड है वो बनाने वाले हैं तो उसके लिए हमने यहां पे 4 टेबल स्पून ओलिव यल लिया उसने बॉयल किए हुए एक कप चना ऐड कर दिए और फिर हमने इसमें इसको जो है ना वो सोटे कर लेना है अच्छे तरीके

से क्योंकि ये बॉयल होते हैं तो थोड़ा सा इसको जो है ना वो इसलिए ऑयल में हम और फ्राई कर ले टेस्ट अच्छा आ जाता है उसके बाद इसमें हमने 1 टीस्पून सॉल्ट ऐड करना है 1 टीस्पून हमने इसमें ब्लैक पेपर ऐड करना है 1 टीस्पून जीरा पाउडर जाएगा और 1

टीस्पून इसमें चाट मसाला जाएगा तो ये तमाम स्पाइसे इसमें ऐड करके तो इसको थोड़ा सा मिक्स अप करके अच्छे से पका लेना है थोड़ा सा कुक कर लेना है यही टू टू टू थ्री मिनट्स इसको हमने पकाना है उसके बाद यहां पर हम वेजिटेबल्स जो है ना वो कट कर लेते

यहां मेरे पास नियन है इसको हम जो है ना वो काट लेते हैं तो इसको जो है ना हमने नमक वगैरह अच्छे से लगा के तो धो के उसमें डालना है नहीं तो इसकी जो करवा हट होती है वो फिर सलेट का मजा खराब कर देती है तो भी

खाने का मजा नहीं आता तो इसलिए इसको आपने नमक लगा के अच्छे से धो लेना है उसके बाद यहां पे टमाटर है टमाटर को टमाटर को भी हमने जो है ना वो क्यूब साइज में छोटा-छोटा सा कट कर लेना है उसके बाद यहां पर कुकुंबर है मैं इसके जो

ऊपर से इसके छिलके हैं वोह नहीं उतार रही क्योंकि इसमें भी बहुत सी जो है ना इसके बेनिफिट्स होते हैं और सैलेड में मुझे लगता है कि आपको जो है ना वो इसी तरीके से वेजिटेबल्स कट करने चाहिए तो यह भी इसको भी हम जो है ना वो छोटे-छोटे पीसेज में ही

कट कर लेंगे और जी कैबेज कैबेज को देख के तो यही लगता है कि यह बनी ही जो है ना वो सैलेड के लिए है इसका टेस्ट भी जो है ना वो एज अ सैलेड बड़ा अच्छा लगता है तो आपने इसको भी जो है ना वो बारीक बारीक सा काट लेना है

कोशिश करनी है ज्यादा बारीक कटी जाए क्योंकि वो ज्यादा अच्छा इसका टेस्ट ये तो यह भी कट चुकी है अब हम इसको जो है ना वो एक बोन में ऐड करते हैं सबसे पहले हमने इसमें टोमेटो ऐड किए फिर ये जो कट की हुई हमारी वेजिटेबल्स हैं इसको ऐड

कर देते हैं तो ये ना बड़ा हेल्दी किस्म का साइड बनता है अक्सर ऐसा होता है कि इफ्तार में आप इतना आयली चीजें बनाते हो इतनी मतलब कि अनहेल्दी चीजें आप ले लेते हैं कि इतनी हैवी चीजें लेने से आपका मैदा थक जाता है तो फ उसके लिए जो है ना वो

जरूरी है कि हर चीज के साथ आप यह सैलेड जो है ना इसको लाजमी अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लें तो यहां पे उसके बाद यन ऐड करेंगे यहां 1/4 टीस्पून मैंने चाट मसाला ऐड किया थोड़ी सी इसमें पहली पहली सॉस मैं ऐड कर रही हूं इसका जो टेस्ट है वह अच्छा करने

के लिए ताकि यह खाने में आपको अच्छा लगे एक टेस्ट टेस्ट लगे फ्लेवरफुल टेस्ट आया आपको उसके बाद यहां पर मैं एक ऑरेंज स्क्विज कर रही हूं आप लेमन भी स्क्विज कर सकते हैं पर ये कि इसका भी एक फ्लेवर होता है लग सा तो वो जब इसमें साइड में आ जाता

है तो इसका जो टेस्ट है वो दुबारा हो जाता है तो बस जी ये तमाम जो चीजें हमने ये ऐड करके तो इसको अच्छी तरीके से मिक्स कर लेना ये हमारा चना साइड बनके रेडी हो गया बड़े ही आसान तरीके से तो जी ये रेसिपी आप

रमजान के लिए सेव कर लें ये तो इसको ट्राई जरूर कीजिएगा वीडियो पसंद आए तो लाइक कर दीजिएगा अगर दिल करे तो सब्सक्राइब कर दीजिएगा और मुझे दुआ में याद रखिएगा मिलते हैं इंशाल्लाह नेक्स्ट रेसिपी में अल्लाह निगहबान सलाम वालेकुम जी फोर सक्र साल खुशामदीद

कैसे हैं जी आप सब लोग उम्मीद है जी अल्लाह के फजल से ठीक होंगे खुशाल होंगे मजे में होंगे जी तो आज हम जो है ना बड़े मजेदार किस्म का थोड़ा सा एक्सपेंसिव किस्म की डिश लेके आए हैं तो आज ही हम जो है ना वो रिश सैलेड बनाने वाले हैं बड़े

आसान तरीके से बन जाता है लेकिन ये कि इसका जो टेस्ट है ना ये बड़ी उम्दा किस्म का होता है तो उसके लिए जो है ना हमें यहां पे आपको देखना है कि क्या-क्या चीजें हम उसमें ऐड कर सकते हैं और किन-किन जो

चीजों का जो है ना वो टेस्ट बन सकता है तो जी देखने में जो उम्दा किस्म का लगता है या खाने में इसका जो टेस्ट है ना वो बहुत ही आला किस्म का बहुत ही अलग किस्म का होता है एकदम जो है ना मुंह में जाके जो

क्रीमी सा टेक्सचर आता है ना वो बहुत ही ज्यादा जो है ना मजे का लगता है इसको आप जो है ना इफ्तारी में बना सकते हैं तो उसके लिए जो है ना हमने यहां पे जो पैक वाली क्रीम है वो हम यूज कर रहे हैं उसमें

से 2 टेबल स्पून हम निकाल चुके हैं ठीक है हमने पूरी पैक उसमें यूज नहीं करना उसके बाद 2 टेबल स्पून हम जो है ना वो मायोनिज ऐड कर रहे हैं और यहां जो हमारे पास है ना वो 4 टेबल स्पून पाइनएप्पल का जूस है वो

हम ऐड करेंगे पहले थोड़ा सा ऐड करके देख लेंगे अगर इसकी कंसिस्टेंसी ठीक हो गई तो ठीक है नहीं तो और ऐड कर लेंगे तो यहां पे जो है ना कुछ लोग वैसे इसमें दूध भी ऐड करते हैं लेकिन मैं जब ये बनाती हूं मैं

इसमें जो है ना वो पाइनएप्पल का जूस ऐड करती हूं तो उसका जो है ना वो टेस्ट भी बड़ा अच्छा आता है और उसका ये इसका टेक्सचर भी बड़ा अच्छा हो जाता है उसके बाद जो है ना डाल के इसको अच्छे तरीके से तो हम बीट कर लेंगे ताकि एक मलालायम से

हमारे पास जो है ना वो क्रीम रेडी हो जाए उके बाद मैं इसमें 2 टेबल स्पून शुगर पाउडर ऐड कर रही हूं अगर आपके पास दूसरी वाली शुगर है आप वो भी ऐड कर सकते हो और उसके बाद जो है ना ये हाफ टीस्पून में सॉल्ट ऐड करूंगी और इसको अच्छे से मिक्स

कर दूंगी अच्छा जो शुगर है ना वो आपने कम ही डालनी है क्योंकि इसमें जो चीजें ऐड होंगी उसमें भी हल्की-हल्की जो मिठास है वो होती है तो आपने शुगर जो है ना बड़ी मुनासिब सी ऐड करनी है इसमें हल्का-हल्का सा बस स्वीटनेस का टच आना चाहिए उसके बाद

जी हम इसमें डाल देंगे पाइनएप्पल इस हमने बिल्कुल छोटे-छोटे से पीसेज किए हुए हैं और ये जो है ना ये हाफ कप पाइनएप्पल है वो ऐड करके इसको मिक्स अप कर देंगे उसके बाद यहां पे जो है ना मेरे पास एक एक बाउल कह सकते हैं छोटी जो प्याली

होती है वो मेरे पास मटर और गाजर है इन दोनों चीजों को हमने बॉयल कर लिया हुआ है ठीक है छोटे-छोटे काट के गाजर को हमने बॉयल कर लि अच्छा रेशन साइड में ये बॉयल किया हुआ अच्छा लगता है जो गाजर कच्ची वाली होती है वो इसमें अच्छी नहीं लगती तो

बॉयल करके इसमें ऐड करेंगे और मिक्स अप कर देंगे उसके बाद यहां पे मैं जो है ना वो एक प्याली मैक्रोनी की यूज कर रही हूं बायल की हुई उसका भी टेस्ट जो है ना इसमें अच्छा आता है तो वो ये ऐड कर ले अगर नहीं

है आपके पास तो कोई बात नहीं आप इसको स्किप भी कर सकते हैं उसके बाद जी मैं इसमें जो है ना मेन इंग्रेडिएंट्स के इसकी जो है ना वो शान को बढ़ा देता है यानी कि एप्पल एप्पल जो है ना इसमें वैसे जो है ना एक आला मिक दार का जो एप्पल होता

है वो इसमें डलता है क्योंकि एक तो होते हैं बिल्कुल नरम से होते हैं वो इसमें ऐड नहीं करते और उसका जो टेस्ट है ना वो भी नहीं अच्छा आता तो आप कोशिश करें कि जब भी जो है ना वो एपल बाय करें जो कि थोड़े से

सख्त हो और जो है ना थोड़े से जूसी हो ठीक है तो उसकी भी मतलब कि इसकी भी अलग-अलग जो है ना वो क्वालिटी होती है एल्स की उसके बाद जो इसको मिक्स अप कर लेंगे यहां पर जो है ना मैं थोड़े से इसमें ड्राई फ्रूट ऐड

कर रही हूं जिसमें जो है ना मेरे पास अखरोट है थोड़े से मेरे पास जो है ना पीनट है और इनको जो है ना मैंने क्रश कर लिया हुआ है उसके बाद थोड़े से मेरे पास बादाम है इनको भी मैंने छोटा-छोटा काट लिया हुआ

है और थोड़े से जो है ना मेरे पास किशमिश है ब्लैक किशमिश जो होती है वो ऐड कर देंगे इसमें और फिर इसको जो है ना वो अच्छे से मिक्स अप कर देंगे इनका भी जो टेस्ट है ना बड़े मजेदार किस्म का आता है अगर ड्राई फ्रूट नहीं भी ज्यादा आप इसमें

ऐड करना चाहते हो तो एटलीस्ट जो है ना वो एलमेंट जरूर ऐड करें उसका जो है ना वो बड़े मजेदार किस्म का मजा बन जाता तो ये देखिए जी मैंने तो मुंह में पानी आ गया कि मजेदार किस्म का जो है ना रेशन से बनके

रेडी हो गया तो जी ये रेसिपी आपको कैसी लगी है मुझे कमेंट करके लाजमी बताइएगा लाइक कर दीजिएगा सब्सक्राइब कर दीजिएगा और मुझे दुआओ में याद रखिएगा मिलते हैं इंशाल्लाह अच्छी-अच्छी रेसिपीज के साथ और नेक्स्ट रेसिपी में इंशाल्लाह मुलाकात होती है तो तब तक के लिए अल्लाने के बाद