Mix veg pulao recipe||quick and healthy lunch recipes||Healthy and tasty recipe#helthy#testy#cooking#food#lunch#shahi#recipe#viral#trending
हाय फ्रेंड्स अस्सलाम वालेकुम कैसे हैं आप सब आई होप सभी अच्छे होंगे शाय किचन में आप सबका स्वागत है आज मैं बनाऊंगी मिक्स वेजिटेबल पुलाव की रेसिपी बहुत ही इजी रेसिपी है और बहुत टेस्टी और हेल्दी भी होती है तो इसको हफ्ते में एक टाइम तो आप
इसको जरूर बनाएगा तो यह देखिए मैंने वेजिटेबल लिया है आलू है सोयाबीन है बीन से आगे मैं आपको दिखाती जाऊंगी आपके पास जो भी वेजिटेबल है आप वह ले सकते हैं तो चलिए बनाते हैं तो सबसे पहले मैंने कढ़ाई में डाला है रिफाइंड ऑयल आप इस की
जगह घी भी यूज कर सकते हैं घी या रिफाइंड ल में बनाएगा ज्यादा टेस्टी बनता है उसके बाद इसमें मैंने डाला है एक तेजपत्ता आधा टीस्पून जीरा खड़ा जीरा दो छोटी इलायची दो लौंग डालने के बाद फिर इसमें डालेंगे हम एक मीडियम साइज के कटे हुए प्याज एक मिर्च
मैंने मिर्च का ज्यादा यूज नहीं किया है क्योंकि य मैं अपने बेटे के लिए बना रही हूं आपको तीखा ज्यादा पसंद है आप तो ज्यादा यूज करिएगा उसके बाद मैंने इसमें कटे हुए दो आलू डाल दिए हैं बींस डाल दिए हैं सोयाबीन डाल दिया है सोयाबीन को मैंने
10 मिनट पानी में भिगो लिया था फिर निचोड़ के हमें इसमें ऐड कर दिया है इसको कुछ देर भूने गे और इसका जो एक्स्ट्रा पानी है वह सूख जाएगा उसके बाद इसमें मैंने डाला है नमक आप वेजिटेबल के अनुसार इसमें नमक ऐड कर लीजिएगा बाद में हम राइस डालेंगे ना तो
थोड़े और डाल लेंगे मैंने डाला है आधा टीस्पून हल्दी पाउडर इन सबको डालने के बाद इसको मिक्स कर लेंगे और एक मीडियम साइज के कटे हुए टमाटर यह भी इसी में ऐड कर देंगे इसको चलाने के बाद फिर मैंने डाला है एक टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट एक
छोटा चम्मच डालने के बाद फिर हमें डालना है राइस राइस को मैंने वाटर से पहले ही धो लिया था इसको ऐड करेंगे और अच्छे से कर लेंगे सबको मिक्स मिक्स करने के बाद अब इसमें हमें पानी ऐड करना है टोटल मैंने तीन कप पानी का यूज किया
था आप अपने वेजिटेबल और राइस के अनुसार पानी यूज करिएगा सारे यह सब इंग्रेडिएंट्स वेजिटेबल पुलाव बनके तैयार है और कमेंट में जरूर बताइएगा रेसिपी आपको कैसी लगी चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें शेयर करिए फैमिली एंड फ्रेंड के साथ यह देखिए मैंने सर्व कर लिया है इसको
आप खाइए रायते के साथ चटनी या अचार के साथ खाइए बहुत ही टेस्टी लगता है हेल्दी सा क्विक सा यह लंच आपका बनके तैयार है तो आपको यह रेसिपी कैसी लगी कमेंट में जरूर बताइएगा मैंने यह देखिए अपने बेटे का लंच भी निकाल लिया है मिलते हैं नेक्स्ट
वीडियो में तब तक के लिए थैंक यू फ्रेंड्स बा बाय टेक केयर
