hello everyone I hope ap sab theek hon gy Aaj is video main share Kiya hai k Kesy bachon ko healthy Kar sakty Hain.#breakfastrecipe
#daliyarecipe #easyrecipe #meethadaliya
#saimahomevlogs #healthybreakfast #babyfoodideas #weightgainbabyfood
your searches:
dalia for babies,dalia porridge,dalia baby food,broken wheat recipes for babies,broken wheat porridge for babies,broken wheat porridge for babies and kids,broken wheat recipes for toddlers,dalia khichdi,broken wheat baby food,dalia (broken wheat) for babies,baby food ideas,dalia broken wheat recipes for babies,broken wheat porridge,dalia for 1 year baby,dalia for baby weight gain,dalia breakfast recipe for babies,dalia breakfast
healthy breakfast,meetha daliya,low calorie breakfast,meetha dalia,pure veg breakfast,how to make dalia recipe for breakfast,milk daliya recipe,milk daliya,breakfast recipe,daliya kheer,doodh wala daliya,low calorie sweet dish,dalia,healthy and nutritious recipe,wheat porridge
baby dalia,instant baby food,daliya for baby food,baby dalia recipe,baby ke liye daliya banana,how to make daliya,baby daliya kaise banaye,how to make vegetables daliya,dalia recipe for 6 month baby,baby food recipe,baby daliya kaise banta hai,vegetable daliya recipe,baby daliya kaise banate hain,dalia for baby recipe,broken wheat recipes for 6 month baby,broken wheat recipes for 9 month baby,baby weight gain food,dalia for babies
ijaz ansari food secrets,meetha dalia,meetha daliya,ijaz ansari recipes,how to make meetha daliya recipe,healthy breakfast,doosh wala daliya recipe,instant dalia,easy breakfast recipe,milk daliya recipe,daliya recipe,wheat porridge,easy recipe,quick and easy recipe,meetha,breakfast ideas,neelams recipes,neelam youtuber,dalia,5 minutes recipe,breakfast recipe,daliya,quick breakfast recipe,easy,5 minutes,cracked wheats
#5minutesrecipe
#daliya
#meehtadaliyaforbabies
#breakfastrecipe
#easyrecipe
#saimahomevlogs
#ijazansarifoodsecrets
अस्सलाम वालेकुम जी वेलकम टू माय चैनल कैसे हैं आप उम्मीद करती हूं जी आप सब खैरियत से होंगे और मैं भी अल्हम्दुलिल्लाह खैरियत से हूं तो जी चलिए स्टार्ट करते हैं आज की अपनी वीडियो आज की वीडियो बहुत ही खास होने वाली है उन माओं के लिए जो न्यूली मदर्स हैं और वो इसकी अ फाद के बारे में जो है वो नहीं जानती यह जो मेरी वीडियो है उनके लिए बहुत ज्यादा हेल्पफुल होगी कि वह अपने बेबी को जो है ना वो किस एज से जो है वो सॉलिड स्टार्ट करवा सकती है और किस अ मंथ से वह जो है ना यह गंदम का दलिया अपने बेबीज को वह खिला सकते हैं तो सबसे पहले जी मैं इसकी अफाक के बारे में आपको बताऊं कि यह छोटे बच्चों से लेकर बड़े बच्चों के लिए बहुत ही फायदा मंद है जबरदस्त है कैल्शियम इसमें भरपूर है फाइबर और जिंक जो है ना इसमें बहुत ज्यादा मिक दार में पाया जाता है तो जबरदस्त है जी यह देखिए यहां पे मैंने यह गंदम को लेके तो यह मैंने चक्की से पिसवा या था यह मैंने खुद जो है ना जो घर की जो गंदम होती है उसको मैंने लेके तो ये मैंने इसको इस तरह बारीक जो है ना वो पिसवा लिया था तो आप भी इसी तरह गंदम को लेके साफ करके उसको तो आपने ने पिसवा लेने है बाजार से स्टोर से जो बड़े स्टोर्स होते हैं मार्ट होते हैं वहां से भी ये इजली जो है ना मिल जाता है तो यहां पे जी मैं बटर का इस्तेमाल कर रही हूं आप चाहे तो घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसमें जो टेस्ट बटर का आता है वो बहुत ही जबरदस्त होता है तो यहां पे मैंने दो चम्मच जो है ना वो बटर के डाल के तो उसको मैंने हल्का सा मेल्ट करके तो इसमें मैंने अब जो है वह दलिया डाल लूंगी और उसको मैंने सिर्फ जो है ना सोते करना है और इसके साथ ही मैं आपको यह बताऊं कि यह आप बच्चों को सिक्स मंथ के बाद जो है ना वो इसको आप शुरू करवा सकते हैं बच्चों के वजन के लिए जो माएं परेशान होती हैं बहुत ही जबरदस्त है बहुत ही फायदा मंद है चंद दिनों में बच्चों का जो है ना वो वेट गेन होना स्टार्ट हो जाता है इसमें एक तो कैल्शियम बहुत ज्यादा पाई जाती है और फाइबर बहुत ज्यादा इसमें पाया जाता है जो कि बच्चों के लिए बहुत ही ज्यादा जो है फायदेमंद है इसके अलावा जी गुड सोर्स ऑफ प्रोटीन है ये दलिया बहुत ज्यादा इसमें जो है वो विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं जो कि अच्छे हैं बच्चों के लिए बच्चों की जो है वो हड्डियों के लिए बहुत अच्छे हैं इसके अलावा इसमें विटामिन एंड मिनरल्स और जो है ना इसमें आयरन बी विटामिन एंड सेलिनम जो है ना वो पाया जाता है इसके अलावा जी ये जो है ना दलिया प्रोबायोटिक है और गट के जितने भी इश्यूज आते हैं जितनी भी प्रॉब्लम होती हैं उनको सबको यह बहुत अच्छे से जो है ना सॉल्व करता है और बहुत ज्यादा गट में ये जो है ना वो हेल्दी साबित होता है इस तरह के तमाम जितने भी बच्चों को कोई गट के इश्यूज हो तो उनको यह सॉल्व कर देता है तो यहां पे जी अब मैंने दलिए को बटर में थोड़ा सारा फ्राई करने के बाद मैंने इसमें दो गिलास पानी जो है ना वो ऐड कर दिए थे फिर इसको मैंने जो है ना 10 से 15 मिनट के लिए पकने के लिए छोड़ दिया था तो यहां पे देखिए यहां पे इसको एक दो बॉयल आ चुका था तो इसको मैं यहां पे चेक कर रही थी तो ये बहुत अच्छे से जो है ना ये पक जाता है जब आप इसमें पहले पानी ऐड करते हैं तो उसी में ये गल जाता है और बहुत अच्छे से ये सॉफ्ट हो जाता है फिर इसको जो है ना वो हमें ग्राइंड करने की भी जरूरत नहीं पड़ती तो यहां पे देखें जी काफी हद तक ये देखें पक चुका था और काफी ज्यादा जो पानी था वो इसमें से ड्राई हो गया था तो अब इसमें साथ ही मैंने इसको पकाने के बाद जो है वो दूध ऐड करना है चा भी आप अपने बच्चे को जो दलिया फर्स्ट टाइम जो इंट्रोड्यूस करवाए तो आप ये इस बात का ख्याल रखें कि आपने इसको जो है ना सुबह के नाश्ते में या फिर आपने इसको जो है ना लंच टाइम आपने बना के देना है रात को आप इसको बनाने से जो है ना वो अवॉइड करें क्योंकि बच्चे का फर्स्ट टाइम अगर आप उसको सॉलिड ये इंट्रोड्यूस करवाते हैं तो जो है ना डाइजेस्ट में जो है वो अ मसला भी हो सकता है अदर वाइज जब आप बच्चे को एक दो दफा जब खिला लें जब उसको डाइजेस्ट करने में कोई भी इशू ना आ रहा हो तो फिर आप जो है ना आप इसको रात को भी बना के खिला सकते हैं तो यहां पे देखिए जी मैंने तीन चम्मच जो है वो दलिया लिया था क्योंकि मैंने दो टाइम के लिए बनाया था तो मैंने यहां पे इसमें दो से तीन कप जो थे ना वो मैंने दूध के ऐड कर दिए थे अब इसको जो मैं अच्छे से पकाऊ दूध में क्योंकि पानी में काफी हद तक जो है ना वो गल चुका था तो अब इसको मैं 10 से 15 मिनट के लिए दूध में पकाऊ तो जब ये थोड़ा गाढ़ा हो जाएगा तो फिर जो है ना हमने इसको उतार लेना है तो यहां पे जी अब मैं जो है ब्राउन शक्कर का जो है ना वो इस्तेमाल कर रही हूं क्योंकि मैं इसमें शुगर ऐड नहीं कर रही अ इसमें मैं शक्कर का ऐड कर रही हूं ताकि जो उसका टेस्ट है वो बच्चे को जो है ना वो अच्छा लगे खाने में भी ये जो उसको है ना अच्छा लगे तो यहां पे जी मैंने दो जो है ना वो भर के मैंने चम्मच इसमें ऐड नहीं किए तो हाफ इसमें मैंने जो चम्मच है दो वो इसमें मैंने ऐड किए हैं तो इससे बहुत अच्छा जो है ना एक टेस्ट जो है वो आ जाता है दलग में जो माएं बच्चों को लेके परेशान होती है कि बच्चे दुबले पतले से हैं और उनका वजन जो है स्पेशली वो नहीं बढ़ता तो इससे जो है ना वजन जो है बहुत अच्छे से हेल्दी वे में बढ़ना जो है बच्चों का वो स्टार्ट हो जाता है बहुत ही जबरदस्त है ग्लूटेन फ्री भी होता है ये और दिल के लिए भी बहुत ही जो है ना यह अच्छा है तो जी न्यूट्रिएंट से भरपूर है यह फूड बेबीज के लिए बच्चों को बनाकर यह दे बहुत ज्यादा इसकी अ फाद अत है बच्चों की हड्डियों को यह मजबूत करता है स्पेशली वेट गेनिंग में बहुत ज्यादा जो है ना हेल्प करता है और इसके अलावा बड़ो केल के भी बहुत ज्यादा इसमें जो है ना फा दियत है जो स्पेशली डाइट प्लान जो करते हैं अ वो जो है अ जो वेट लॉस करना चाहते हैं उनके लिए भी बहुत जबरदस्त है वो अपनी डाइट में इसको जो है ना वो शामिल कर सकते हैं हेल्दी वे से जो है ना वो वेट लॉस करता है क्योंकि इसमें जो है है ना अ बैड कोलेस्ट्रॉल जो है ना वो नहीं पाया जाता तो यह देखें जी मैंने फर्स्ट टाइम अपनी बेबी को ये इंट्रोड्यूस करवाया था तो माशाल्लाह माशाल्लाह इसको बहुत ज्यादा जो है ना वो पसंद आया था इसका टेस्ट और बहुत इसने शौक से खाया था अदर वाइज अब मैं इसको जो है ना सिरी लक वगैरह देने की ट्राई करती हूं तो अब इसको जो है वो पसंद नहीं आता क्योंकि आफ्टर सिक्स मंथ मैंने इसको सिरी लक खलाया था तो उसके बाद अब मैंने इसको सॉलिड जो फूड दे रही थी उसमें मैंने ये इसको अब जो है ना दलिया इंट्रोड्यूस करवाया था तो तो यह थी जी मेरी आज की वीडियो आई होप आपको अच्छी लगी होगी अच्छी लगी है तो प्लीज लाइक और शेयर जरूर कीजिएगा मुझे कमेंट जरूर कीजिएगा क्योंकि आप वीडियो तो देख लेते हैं लेकिन लाइक और कमेंट्स नहीं करते तो बेबी से रिलेटेड बहुत ही अच्छी वीडियोस जो है वो मेरे चैनल पर आप देख सकते हैं और बहुत सारी अच्छी जो वीडियोस हैं वह आने वाली है तो तो इसके लिए जो आप मेरे चैनल को लाजमी सब्सक्राइब कर लें ताकि आपको हर वीडियो जो है नाना वो देखने को मिल सके थैंक्स फॉर वाचिंग अल्लाह हाफिज पज
